Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश सरकार की सौगात, 6 जिलाें में 56 करोड़ की लागत से 1 दर्जन सड़क निर्माण योजनाओं को हरी झंडी

    पथ निर्माण विभाग ने छह जिलों में सड़क और नाला निर्माण की 12 योजनाओं को मंजूरी दी है, जिनकी लागत 56 करोड़ रुपये है। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि इन योजनाओं में पटना की पांच, वैशाली की दो, मोतिहारी की दो, गोपालगंज, सहरसा और मुजफ्फरपुर की एक-एक योजना शामिल है।  

    By BHUWANESHWAR VATSYAYANEdited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 27 Jun 2025 07:36 PM (IST)
    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, पटना। पथ निर्माण विभाग ने छह जिलों में सड़क व नाला निर्माण की एक दर्जन योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है। इनका निर्माण 56 करोड़ रुपए की लागत से होगा। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने शुक्रवार को इस आशय की जानकारी दी। जिन एक दर्जन योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है उनमें पांच पटना जिले की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि शहर और ग्रामीण दोनों क्षेत्र में पथों को चिह्नित कर उनका जीर्णोद्धार किया जा रहा है। इस क्रम में सिर्फ नए पथाें का निर्माण ही नहीं बल्कि सड़कों के चौड़ीकरण, नाला निर्माण तथा क्षतिग्रस्त पथों की मरम्मत का कार्य शामिल किया गया है।

    बरसात के समय इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न नहीं हो इस विषय को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को तैयार किया जा रहा। जिन जिलों में योजनाओं को स्वीकृति दी गयी है उनमें पटना की पांच, वैशाली की दो, मोतिहारी की दो, गोपालगंज की एक, सहरसा की एक तथा मुजफ्फरपुर की एक योजना शामिल है।

    इन योजनाओं को मिली स्वीकृति

    पटना में दानापुर-खगौल रोड में हाईटेक अस्पताल से बालाजी नगर पथ का मजबूतीकरण, लालबाबू मार्केट से सीडीए कालोनी होते हुए राजीवनगर नाला तक तथा टेक्स्ट बुक कालोनी होते हुए बाबा चौक से आदर्श कालोनी मोड़ तक, अनिसाबाद पुलिस कालोनी सेक्टर ए, बी, सी, डी एवं ई के सड़क की सतह का नवीकरण, पटना नगर निगम वार्ड संख्या-34 के अंतर्गत पंच शिव मंदिर से पूरब दिशा में पाटलिपुत्र खेल परिसर तक जानेवाली सड़क तआ खगौल-दीघा नहर रोड से बुद्धा कैंसर सेंटर तक संपर्क पथ का चौड़ीकरण शामिल है।