Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: मां जानकी जन्मस्थली पुनौराधाम का होगा विकास, बिहार सरकार ने 882 करोड़ की योजना को दी मंजूरी

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 08:53 PM (IST)

    अयोध्या की तरह सीतामढ़ी जिले में मां जानकी की जन्मभूमि पुनौराधाम के विकास की योजना शुरू हो गई है। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने तीर्थ क्षेत्र के निर्माण के लिए निविदा दस्तावेज जारी किए हैं। राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की निर्माण एजेंसी को आमंत्रित किया गया है। 882 करोड़ रूपये की योजना को राज्य मंत्रिपरिषद ने स्वीकृति दी है जिसमें मंदिर का उन्नयन और पर्यटकीय विकास कार्य शामिल हैं।

    Hero Image
    सीतामढ़ी मां जानकी जन्मभूमि पुनौराधाम के विकास की योजना शुरू

    डिजिटल डेस्क, पटना। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या के अनुरूप सीतामढ़ी जिले में स्थित मां जानकी की जन्मभूमि पुनौराधाम के समग्र विकास की योजना पर काम शुरू हो गया है। मां जानकी जन्मस्थली तीर्थ क्षेत्र के निर्माण के लिए बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने निविदा दस्तावेज जारी की है। राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की निर्माण एजेंसी को निविदा प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 जुलाई से निविदा आमंत्रण की तिथि तय की गयी, सात अगस्त को दिन में 3 बजे तक निविदा को अपलोड किया जाएगा। 24 जुलाई को प्री-बिड मीटिंग होगी और आठ अगस्त को निविदा खोली जाएगी। इसके बाद सक्षम प्राधिकार से निर्माणकर्ता एजेंसी की चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। चयनित निर्माणकर्ता एजेंसी को 42 माह की समयावधि में सभी निर्माण कार्य पूरा करना होगा।

    श्रद्धालुओं की भावना और पर्यटन के व्यापक विकास की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए मौजूदा पुनौराधाम को रामायण सर्किट के मुख्य स्थल के रूप में विकसित करने की योजना बनायी गयी है। बिहार के सीतामढ़ी जिले में अवस्थित मां जानकी की जन्म स्थली पुनौराधाम के वृहद एवं समग्र विकास के लिए 882.87 करोड़ रूपये की योजना को एक जुलाई को राज्य मंत्रिपरिषद ने स्वीकृति प्रदान की है।

    इस प्रस्तावित योजना के कार्य घटकों में मंदिर की वर्तमान (परकोटा) सरंचना के उन्नयन, भवनों का निर्माण और अन्य पर्यटकीय विकास संबंधित कार्य तथा क्रियान्वयन के उपरांत 10 वर्षों के लिए संचालन एवं प्रबंधन से संबंधित कार्य किया जाना शामिल है। योजना के क्रियान्वयन हेतु ईपीसी (EPC) मॉडल पर निविदा का प्रकाशन, निष्पादन एवं योजना का क्रियान्वयन बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम, पटना से किया जाना है।