Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: दो-दो वोटर आईडी मामले में बुरे फंसे विजय सिन्हा, चुनाव आयोग ने नोटिस भेजकर मांगा जवाब

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 08:20 PM (IST)

    उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को बांकीपुर और लखीसराय विधानसभा क्षेत्रों में दो वोटर आईडी रखने के मामले में निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी किया है। तेजस्वी यादव द्वारा मामला उठाए जाने के बाद आयोग ने यह कार्रवाई की। विजय कुमार सिन्हा से 14 अगस्त तक स्पष्टीकरण मांगा गया है कि उनका नाम दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में कैसे दर्ज है।

    Hero Image
    विजय कुमार सिन्हा को दो ईपिक कार्ड रखने पर चुनाव आयोग की नोटिस

    जागरण संवाददाता, पटना। उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा काे बांकीपुर व लखीसराय विधान सभा क्षेत्र के अलग-अलग ईपिक कार्ड रखने के मामले में रविवार को आयोग ने नोटिस जारी किया है। बांकीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निबंधन पदाधिकारी सह पटना सदर के भूमि सुधार उप समाहर्ता ने उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को पत्र भेजकर उनका जवाब मांगा है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताते चलें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा मामला संज्ञान में लाए जाने के बाद निर्वाचन आयोग ने यह कार्रवाई की है। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को लिखे पत्र में कहा गया है कि विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के बाद प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में आपका नाम दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में अंकित पाया गया है।

    पत्र में लिखा है कि बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 405 में मतदाता सूची क्रम 757 में ईपिक नंबर AFS0853341 है, तो लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में ईपिक नंबर IAF3939337 दर्ज है। निर्वाचन नियमों के अनुसार एक ही व्यक्ति का नाम दो अलग-अलग स्थानों की मतदाता सूची में नहीं हो सकता। इस संदर्भ में 14 अगस्त की शाम पांच बजे तक स्पष्टीकरण उपलब्ध कराएं ताकि अग्रेतर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।