तेजस्वी की यात्रा में अपशब्दों पर सम्राट चौधरी का तीखा प्रहार, कहा- माफी मांगो, वरना कानूनी कार्रवाई
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी पर राजद-कांग्रेस को संस्कारहीन बताया है। उन्होंने तेजस्वी से माफी मांगने की मांग की और ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। सम्राट ने कहा कि महागठबंधन अपराधियों से गठजोड़ कर जंगलराज की वापसी चाहता है।

राज्य ब्यूरो, पटना। राजद नेता तेजस्वी यादव के बिहार अधिकार यात्रा के दौरान महुआ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां को कहे अपशब्दों के लिए उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद-कांग्रेस को संस्कारहीन बताया है।
रविवार को प्रेस-वार्ता के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में सम्राट ने कहा कि तेजस्वी माफी मांगे, अन्यथा भाजपा कानूनी कार्रवाई का रुख करेगी। महागठबंधन के नेताओं की कारगुजारियों से बिहार शर्मसार है। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री और उनकी मां के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की गई।
लालू-तेजस्वी और राजद-कांग्रेस करें क्षमायाचना
उन्होंने आगे कहा पहले दरभंगा, फिर कांग्रेस के एक्स हैंडल और अब महुआ में। यह टिप्पणी उन लोगों ने की, जो अपराधियों से गठजोड़ कर जंगलराज की पुनर्वापसी चाह रहे। यह सब कुछ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके स्वजनों के इशारे पर हो रहा है।
सम्राट चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि मैं चेतावनी देता हूं कि लालू-तेजस्वी और राजद-कांग्रेस इसके लिए क्षमायाचना करें, अन्यथा भाजपा के वैशाली जिलाध्यक्ष को तेजस्वी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा जाएगा।
सम्राट ने कहा कि महागठबंधन के लोग जब सत्ता में नहीं हैं, तब ऐसी हरकत कर रहे। अगर सत्ता में आएंगे तो बिहार में जंगलराज स्थापित करके मानेंगे। जनता इसे भली-भांति समझ रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।