Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: डेंगू के मरीज मिलने का सिलसिला जारी, इस साल के 6,421 मामलों में 6,146 सिर्फ सितंबर के; हो चुकी कई मौतें

    By Sunil RajEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Mon, 02 Oct 2023 10:31 AM (IST)

    Bihar Dengue Case बिहार में डेंगू के मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। सितंबर में डेंगू के 6146 मामले सामने आए जो पिछले पांच वर्षों के मुकाबले काफी अधिक है। आपको जानकर हैरानी होगी कि राज्य में इस साल 6421 मामले मिले जिनमें से 6146 मामले केवल सितंबर के हैं। निगम आयुक्त ने कहा कि डेंगू के मामलों की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए अभियान शुरू किया गया है।

    Hero Image
    Bihar: डेंगू के मरीज मिलने का सिलसिला जारी

    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में डेंगू के मामलों में चिंताजनक वृद्धि देखी जा रही है। हर गुजरते दिन के साथ राजधानी में न केवल डेंगू रोगियों की संख्या, बल्कि अस्पतालों में भर्ती होने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वर्ष आश्चर्यजनक रूप से बुखार उतरने के दो से चार दिन बाद मरीजों की हालत बिगड़ रही है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ रहा है। ऐसे रोगियों की संख्या 15 से 20 प्रतिशत तक है।

    हालांकि, डॉक्टरों के अनुसार पीएमसीएच-एनएमसीएच समेत अन्य अस्पतालों में डेंगू के मरीज तभी पहुंच रहे हैं, जब उनकी हालत गंभीर हो जा रही है। आलम यह हो गया है कि एनएमसीएच में दूसरी बार 10 बेड बढ़ाने पड़े।

    इसके साथ ही यहां डेंगू के लिए आरक्षित बेड की संख्या 40 हो गई है। बताते चलें कि रविवार को पीएमसीएच, एम्स, आइजीआइएमएस और एनएमसीएच में 86 एवं रूबन मेमोरियल, मेदांता, फोर्ड, जगदीश और राजेश्वर में 76 मरीज भर्ती थे। इसके अलावा सहयोग, मेडिवर्सल, साई, पारस व अन्य निजी अस्पतालों में भी दर्जनों मरीज भर्ती हैं।

    बिहार में डेंगू के मामलों मे लगातार वृद्धि

    स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बिहार में डेंगू के मामलों में चिंताजनक वृद्धि देखी जा रही है। सितंबर में 6,146 मामले सामने आए, जो पिछले पांच वर्षों में इस महीने में सबसे अधिक है।

    राज्य में इस साल 6,421 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 6,146 मामले केवल सितंबर में सामने आए। यह पिछले साल सितंबर में दर्ज 1,896 से तीन गुना है।

    स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल कुल 13,972 मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नेशनल सेंटर फॉर वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल के अनुसार, 17 सितंबर तक बिहार में डेंगू से सात मौतें हुईं।

    क्या बोले चिकित्सक?

    पटना स्थित चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार ने कहा, "घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इस मौसम में डेंगू के मामले हमेशा बढ़ते हैं।" डॉ. मनोज ने घरों और परिवेश को सूखा और साफ रखने और शरीर को ढककर रखने की सलाह दी है। इससे बीमारी के प्रसार को रोकने में मदद मिलती है।

    क्या कहते हैं अधिकारी?

    पटना के डीएम चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि प्रशासन रोजाना कड़ी नजर रख रहा है। छिड़काव और फॉगिंग करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि जागरूकता शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं।

    पटना नगर निगम (पीएमसी) के आयुक्त अनिमेष पाराशर ने कहा कि नगर निकाय ने शहर में डेंगू के मामलों की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए एक व्यापक अभियान शुरू किया है।

    ये भी पढ़ें - 

    Dhirendra Shastri: आज बिहार आएंगे बागेश्वर वाले बाबा, बोधगया में सार्वजनिक कार्यक्रम की नहीं मिली अनुमति; अब...

    Bihar Crime: एक ही दिन अपहरण के दो मामले दर्ज, परीक्षा देने कॉलेज गई छात्रा व शादी की नीयत से किशोरी किडनैप