Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Dengue Cases: अकेले पटना में मिले डेंगू के 254 नए मरीज, बिहार के मरीजों में मिलने लगे गंभीर लक्षण

    By Jagran NewsEdited By: Shubh Narayan Pathak
    Updated: Sat, 05 Nov 2022 09:38 AM (IST)

    Bihar Dengue Cases Update बिहार में छह दिन बाद फिर डराने लगा डेंगू। अकेले पटना में मिले 254 नए मरीज। अजीमाबाद बांकीपुर के बाद अब पाटलिपुत्र और पटनासिटी में भी बढ़े मरीज। स्वास्थ्य विभाग ने भी माना डेंगू के खतरनाक डेन-2 स्ट्रेन के कारण उभर रहे गंभीर लक्षण

    Hero Image
    Bihar Dengue News: बिहार में डेंगू के मरीजों की बढ़ी परेशानी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Dengue Cases Update: छठ के दौरान लोग पूजा-पाठ में व्‍यस्‍त रहे, तो स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को लगा कि राज्‍य में डेंगू के मामले कम हो गए। अब पूजा खत्‍म होते ही अस्‍पतालों में मरीज पहले की तरह पहुंचने लगे हैं। शुक्रवार को केवल पटना में डेंगू के 254 नए मरीज पाए गए हैं। गुरुवार को लिए गए नमूनों में से 177 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में डेंगू मरीजों की संख्‍या छह हजार के करीब 

    वहीं, शुक्रवार को पीएमसीएच में 70 लोगों की जांच में से 40 और एनएमसीएच में 123 की नमूनों में से 37 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके साथ ही जिले में डेंगू रोगियों की संख्या 5,773 हो गई है। वहीं, आइजीआइएमएस में स्ट्रेन जांच की रिपोर्ट आने के बाद यह पुष्ट हो गया है कि इस बार राजधानी में डेंगू का डेन-2 वैरियंट का प्रकोप है जो डेन-1 से काफी खतरनाक है।

    सांस लेने में भी हो रही परेशानी 

    यही कारण है कि फेफड़े-लिवर में पानी आने, सांस लेने में परेशानी, किडनी पर असर, भूख नहीं लगना और उल्टी के कारण मुंह कुछ खा नहीं पाने के कारण अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को लिए गए नमूनों में से सबसे अधिक 38 रोगी अजीमाबाद अंचल के हैं। इसके अलावा बांकीपुर में 31, पाटलिपुत्र में 25 और पटनासिटी में 16 मरीज मिले हैं। कंकड़बाग में 5 व नूतन राजधानी अंचल में 7 मरीज मिले हैं। प्रखंडों में 17 और 18 ऐसे रोगी हैं जिनके एड्रेस में क्षेत्र का उल्लेख नहीं है।  

    10 से 15 दिन अभी सताएगा डेंगू  

    जिला मलेरिया पदाधिकारी डा. सुभाष चंद्र प्रसाद के अनुसार सुबह-शाम ठंड बढी है, लेकिन दिन में अभी भी तेज धूप है। डेंगू के मच्छर तापमान 15 डिग्री सेल्सियस या इसके नीचे जाने पर खुद समाप्त होने लगते हैं। उम्मीद है कि 10 से 15 दिन में तापमान नीचे जाएगा और डेंगू मच्छरों की संख्या कम होने लगेगी। 

    सूर्य निकलने के पहले व सूर्यास्त के बाद नहीं जाएं पार्क 

    न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल के निदेशक डा. मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि डेंगू मच्छर दिन में काटते हैं, लेकिन वे तेज धूप के बजाय अपेक्षाकृत अंधेरी जगहों पर ही छिपते हैं। इसलिए अंधेरी जगहों पर जाने से बचें। सुबह सूर्योदय के पहले या सूर्यास्त होते समय पार्क में टहलने नहीं जाएं। इस समय धूप नहीं होने से बड़ी संख्या में मच्छर बड़ी घास या झाड़ियों में छिपे हो सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner