By braj kishore singh Edited By: Mukul Kumar Updated: Wed, 17 Jan 2024 09:02 AM (IST)
Bihar News महिला ने अपने पति और पति के प्रेमिका पर अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप है। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की अनुसंधान मे जुट गयी है। पीड़िता ने बताया कि पति ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर अपनी प्रेमिका के पास भेज दिया। जिसे प्रेमिका ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
संवाद सहयोगी, बाढ़। पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र निवासी एक विवाहिता अपने पति और पति के प्रेमिका पर अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है। इस वावत पीड़िता द्वारा थाने मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की अनुसंधान मे जुट गयी है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पीड़िता का पति इंडियन आर्मी में है। वह फिलहाल श्री नगर में कार्यरत है। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पीड़िता का कहना है कि उनका पति धनंजय, जो फिलहाल इंडियन आर्मी में 92 बेस हॉस्पिटल बादामीबाग कंटेनमेंट वर्तमान श्री नगर मे कार्यरत है।
जल्द से जल्द कोई कारवाई करने की बात
पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने चुपके से बिस्तर पर बिताए गए कुछ पलों को रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद उस अश्लील वीडियो को पति ने अपने प्रेमिका को भेज दिया। वहीं, पति की प्रेमिका ने उक्त वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिससे वह क्षुब्द है।
पीड़िता का कहना है कि इससे उसकी इज्जत को हानि हुई है। इस घटना से वह समाज में किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इसपर जल्द से जल्द कोई कारवाई हो नहीं तो वह पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर लेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।