बिहार में अपराध का बोलबाला, RJD ने लगाया कानून व्यवस्था चरमराने का आरोप
राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बिहार में अपराध बढ़ रहा है कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। पटना और मोतिहारी में उद्यमी गोपाल खेमका की हत्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अपराधी बेकाबू हैं और हर तरफ दहशत का माहौल है। उन्होंने अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया और भाजपा पर सत्ता हथियाने का आरोप भी लगाया।

राज्य ब्यूरो, पटना। राजद की प्रदेश इकाई के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव का कहना है कि राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाएं बताती हैं कि कानून का राज ध्वस्त हो चुका है। शनिवार को बयान जारी कर उन्होंने पटना और मोतिहारी में उद्यमी गोपाल खेमका की हत्या का जिक्र किया।
उन्होंने कहा कि अपराधियों के कहर से बिहार का हर इलाका बेहाल है। हर किलोमीटर पर किसी न किसी परिवार के रोने-बिलखने की आवाज सुनाई दे रही है। किसी को पति खोने का गम है तो किसी को बेटा या भाई खोने का।
हालात इतने खराब हैं कि घर से निकला व्यक्ति जब तक सकुशल वापस नहीं आ जाता, परिजनों की सांसें अटकी हुई हैं। उन्होंने अपराधियों को संरक्षण मिलने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि भाजपा पूरी तरह सत्ता अपने हाथ में लेना चाह रही है। राजधानी में तीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों का तबादला कर दिया गया। कई थाना प्रभारी और सिटी एसपी बदले गए, फिर भी अपराधी बेकाबू हैं। थाने वसूली के अड्डे बन गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।