Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में अपराध का बोलबाला, RJD ने लगाया कानून व्यवस्था चरमराने का आरोप

    By Vikash Chandra Pandey Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 07 Jul 2025 10:17 AM (IST)

    राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बिहार में अपराध बढ़ रहा है कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। पटना और मोतिहारी में उद्यमी गोपाल खेमका की हत्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अपराधी बेकाबू हैं और हर तरफ दहशत का माहौल है। उन्होंने अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया और भाजपा पर सत्ता हथियाने का आरोप भी लगाया।

    Hero Image
    राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि कानून का राज ध्वस्त हो चुका है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। राजद की प्रदेश इकाई के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव का कहना है कि राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाएं बताती हैं कि कानून का राज ध्वस्त हो चुका है। शनिवार को बयान जारी कर उन्होंने पटना और मोतिहारी में उद्यमी गोपाल खेमका की हत्या का जिक्र किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि अपराधियों के कहर से बिहार का हर इलाका बेहाल है। हर किलोमीटर पर किसी न किसी परिवार के रोने-बिलखने की आवाज सुनाई दे रही है। किसी को पति खोने का गम है तो किसी को बेटा या भाई खोने का।

    हालात इतने खराब हैं कि घर से निकला व्यक्ति जब तक सकुशल वापस नहीं आ जाता, परिजनों की सांसें अटकी हुई हैं। उन्होंने अपराधियों को संरक्षण मिलने का आरोप लगाया।

    उन्होंने कहा कि भाजपा पूरी तरह सत्ता अपने हाथ में लेना चाह रही है। राजधानी में तीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों का तबादला कर दिया गया। कई थाना प्रभारी और सिटी एसपी बदले गए, फिर भी अपराधी बेकाबू हैं। थाने वसूली के अड्डे बन गए हैं।