Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: महिला अधिकारी को घसीटा, पीटा, पत्थर मारे; छापा मारने पहुंची टीम पर खनन माफियाओं का हमला, 44 पकड़ाए

    By Jagran NewsEdited By: Deepti Mishra
    Updated: Mon, 17 Apr 2023 09:44 PM (IST)

    बिहटा प्रखंड में जिला खनन पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अपर अनुमंडल दंडाधिकारी व दानापुर के नेतृत्व में सोमवार को ओवरलोडिंग वाहनों के अवैध परिचालन तथा अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की जा रही थी। करीब पौने तीन बजे असामाजिक तत्वों ने छापेमारी कर रही टीम पर हमला कर दिया।

    Hero Image
    छापा मारने पहुंची टीम को खनन माफियाओं ने पीटा

     जागरण संवाददाता, पटना: पटना के बिहटा प्रखंड का एक बेहद रोंगटे खडे कर देने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अवैध बालू खनन में संलिप्त लोग खनन विभाग की एक महिला अधिकारी को घसीट रहे हैं, पत्थर से मार रहे हैं और अपशब्दों को इस्तेमाल कर रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने 3 FIR दर्ज करने के साथ ही 44 लोगों को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहटा प्रखंड में जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अपर अनुमंडल दंडाधिकारी, दानापुर के नेतृत्व में सोमवार को ओवरलोडिंग, वाहनों के अवैध परिचालन तथा अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी की जा रही थी। इसमें एमवीआई, ईएसआई सहित परिवहन एवं माइनिंग की संपूर्ण टीम लगी हुई थी। दिन के लगभग पौने तीन बजे कोइलवर पुल के नीचे बंद पेट्रोल पंप पर असामाजिक तत्वों द्वारा छापेमारी टीम पर पत्थरबाजी कर दी गई।

    महिला को घसीटा, पत्थर मारे

    इसमें जिला खनन पदाधिकारी एवं 2 खनन निरीक्षक घायल हैं। तीनों का उपचार चल रहा है। इसी दौरान आरोपियों ने खनन विभाग की एक महिला अधिकारी को पकड़ लिया। वीडियो में नजर आता है कि कुछ लोग महिला अधिकारी को घसीट रहे हैं तो पीछे-पीछे दौड़ती भीड पत्थर बरसा रही है। लोग महिला अधिकारी के लिए अपमानजनक शब्दों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।

     3 एफआईआर, 44 लोग गिरफ्तार

    इसकी सूचना पर पटना के जिलाधिकारी ने तुरंत अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दानापुर को घटनास्थल पर भेजा गया। पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ सघन छापामारी की जा रही है। 44 लोगों के खिलाफ तीन प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। लगभग 50 वाहनों को भी पकड़ा गया है। वाहन मालिकों एवं चालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

    पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दानापुर बिहटा में ही कारवाई का अनुश्रवण कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि जिनकी भी संलिप्तता रहेगी सबके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल पर से एक काली स्कॉर्पियो जब्त किया गया है, जिसमें वायरलेस सेट लगा था।घायलों के नाम ज़िला खनन पदाधिकारी कुमार गौरव, खनन निरीक्षक सैयद फरहीन और आम्‍या कुमारी हैं।

    अवैध खनन के खिलाफ जिला खनन अधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी करने पहुंची टीम पर असामाजिक तत्वों के एक समूह ने हमला कर दिया। जिला खनन अधिकारी और दो खनन निरीक्षक सहित 3 घायल हुए हैं। मामले में 44 लोगों को 44 को गिरफ्तार किया गया है।

    -राजेश कुमार, एसपी, पटना