Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime: फर्जी चालान के नाम पर उगाही कर था यातायात सिपाही, SP और DSP ने रंगे हाथ दबोचा; तीन अन्य जवान भी गिरफ्तार

    By Ashish ShuklaEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Wed, 13 Dec 2023 08:26 AM (IST)

    बिहार की राजधानी पटना में फर्जी चालान के नाम पर उगाही करने वाला सिपाही गिरफ्तार हो गया है। उसके पास से वह रजिस्टर भी मिला जिसे दिखाकर वह वाहन चालकों का फर्जी चालान काट रहा था। आरोपित सिपाही को मौके पर ही निलंबित कर दिया गया। उसके खिलाफ दीघा थाने में जालसाजी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। दीघा पोस्ट पर तैनात यातायात सिपाही रजिस्टर दिखाकर बड़े वाहन चालकों का फर्जी चालान काट रहा था। मामला संज्ञान में आने के बाद ट्रैफिक एसपी पूरन कुमार झा और डीएसपी खुद ही दीघा पोस्ट पर पहुंच गए। यातायात सिपाही संतोष कुमार झा मौके पर मिला। उसके पास से वह रजिस्टर भी मिला, जिसे दिखाकर वह वाहन चालकों का फर्जी चालान काट रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित सिपाही को मौके पर ही निलंबित कर दिया गया। उसके खिलाफ दीघा थाने में जालसाजी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया। आरोपित सिपाही को दीघा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

    एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि आरोपित सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जांच के क्रम के उसके पास से कुछ अनधिकृत कागजात भी मिले है।

    फर्जीवाड़ा का वीडियो देख मौके पर पहुंचे एसपी

    आरोपित सिपाही की कुछ दिन पहले ही दीघा पोस्ट पर तैनाती हुई थी। रजिस्टर दिखाकर फर्जी चालान का वीडियो सामने आने के बाद ट्रैफिक एसपी जब दीघा चेक पोस्ट पर पहुंच तो वहां एक ट्रक चालक मिला। उसने बताया कि उसका 33 हजार का चालान काटा गया है।

    आरोपित सिपाही से जब चालान के बारे में पूछा गया तो संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। तलाशी के क्रम में उसके पास से एक रजिस्टर मिला, जिस पर आरटीओ लिखा था। रजिस्टर पर लिखे वाहनों का नंबर देख ट्रैफिक एसपी समझ गए कि यहां कुछ फर्जीवाड़ा हो रहा है।

    तीन जवान निलंबित, महिला इंस्पेक्टर से स्पष्टीकरण

    दीघा पोस्ट पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के सेक्टर प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं यातायात एसपी ने मंगलवार को गांधी मैदान का औचक निरीक्षण किया। पता चला कि वहां तैनात तीन जवान और महिला इंस्पेक्टर गायब हैं। एसपी ने तीनों जवानों को निलंबित कर दिया और महिला इंस्पेक्टर से स्पष्टीकरण मांगा है।

    यह भी पढ़ें- बिहार में तेजी से पनप रहा नशे का कारोबार, शहरी क्षेत्र में ड्रग पैडलर एक्टिव; गली-मोहल्ले में धड़ल्ले से हो रही स्मैक-ब्राउन शुगर की बिक्री

    यह भी पढ़ें- गाड़ी से सफर करना मुश्किल, सुबह-शाम में छाया रहेगा कोहरा व धुंध; इस दिन से और बढ़ेगी ठंड