आखिर कब रुकेगी तस्करी? शराबबंदी वाले बिहार में लिकर की भरमार, हर माह पकड़ी जा रही 22 कंटेनर दारु; ये रही चौंकाने वाली रिपोर्ट
शराबबंदी वाले बिहार में लिकर की भरमार हो गई है। प्रदेश की राजधानी पटना समेत विभिन्न जिलों में आए दिन भारी मात्रा में शराब पकड़ी जा रही है। प्रशासन की तमाम सख्तियों के बावजूद तस्कर दूसरे राज्यों से बिहार में शराब लाकर बेचने में कामयाब हैं। रिपोर्ट है कि बिहार पुलिस हर माह औसत 22 कंटेनर (बड़े ट्रक) शराब जब्त कर रही है।
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार पुलिस हर माह औसत 22 कंटेनर (बड़े ट्रक) शराब जब्त कर रही है। इस साल अक्टूबर माह तक आठ लाख 67 हजार लीटर शराब और 7150 लीटर स्प्रिट जब्त की गई है। इनमें 226 कंटेनरों में शराब पकड़ी गई है। इसके साथ ही 123 चारपहिया वाहन समेत 332 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट के अनुसार, सिर्फ अक्टूबर माह में 47 हजार 965 लीटर शराब पकड़ी गई है। इनमें शराब लदे 13 ट्रक व कंटनेर पकड़े गए हैं। अक्टूबर में 22 शराब तस्करों को भी पुलिस ने पकड़ा है।
अक्टूबर-नवंबर में पर्व-त्योहार को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने सीमावर्ती जिलों पर विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं। खासकर झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तरप्रदेश की सीमा से सटे जिलों के चेकपोस्ट पर विशेष नजर रखी जा रही है।
दूसरे राज्यों से पकड़े गए पांच दर्जन शराब तस्कर
पुलिस मुख्यालय के अनुसार, बिहार में शराब की अवैध खेप भेजने वाले तस्करों और शराब माफिया की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार अभियान चलाया जा रहा है। बिहार पुलिस का मद्यनिषेध प्रभाग दूसरे राज्यों में जाकर स्थानीय पुलिस से समन्वय कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर रही है।
इस साल दूसरे राज्यों में जाकर पांच दर्जन से अधिक शराब तस्करों को पुलिस टीम ने पकड़ा है। इनमें झारखंड से सर्वाधिक 23, हरियाणा से 19, उत्तरप्रदेश से सात, पंजाब से पांच और पश्चिम बंगाल व राजस्थान से तीन-तीन शराब तस्करों को पकड़ा गया है। इसके अलावा असम से दो और दिल्ली से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
अक्टूबर में पकड़ी गई पांच बड़ी खेप
जिला - थाना - विदेशी शराब
समस्तीपुर - कल्याणपुर - 6659 लीटर
पटना - धनरूआ - 5583 लीटर
मुजफ्फरपुर - मोतीपुर - 5573 लीटर
वैशाली - महनार - 4877 लीटर
खगडि़या - महेशखूंट - 4428 लीटर
यह भी पढ़ें- अब शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए जल जहाज से होगी निगरानी
यह भी पढ़ें- बिहार में शिक्षकों को कितनी सैलरी मिलती है, आसान भाषा में समझें बैंक खाते में आएंगे कितने रुपये?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।