Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime: यूपी से ईद मनाने पटना आए इंजीनियर का मर्डर, हत्या को लेकर कई तरह की हो रही चर्चा

    By Rahul KumarEdited By:
    Updated: Mon, 02 May 2022 11:51 AM (IST)

    Bihar Crime पटना के फुलवारी शरीफ में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। हत्या को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। पुलिस को शक है कि इस मर्डर में अपनों ने ...और पढ़ें

    Hero Image
    फुलवारीशरीफ में मर्डर के बाद रोते बिलखते परिजन। जागरण

    संवाद सूत्र, फुलवारी शरीफ(पटना)। राजधानी के फुलवारी शरीफ थाना इलाके में अपराधियों घर में घुसकर एक इंजीनियर की हत्या कर दी है। बीच बचाओ में आई पत्नी को भी अपराधियों ने मामूली रूप से जख्मी कर उससे नशीला पदार्थ सुंघा बेहोश कर दिया और फरार हो गये। वारदात के समय घर में केवल पति पत्नी और दो छोटे बच्चे थे। घटना की जानकारी सुबह लोगों को लगी तब लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि अपराधी घर से कोई सामान लेकर नहीं गए हैं। मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस ने डकैती के दौरान हत्या की बात से इंकार करते हुए कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। घर में घुसे अपराधी की मंशा केवल मर्डर करना ही था। पुलिस का कहना है मर्डर को लेकर अपनों ने ही साजिश रची है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फुलवारी शरीफ ताज नगर में जफरउद्​दीन का मकान तंग गली में तीन मंजीला बना हुआ है। वह मूल रूप से लखीसराय के रहने वाले हैं और यहां उनका ससुराल है। ससुराल होने के कारण उन्होंने यहीं मकान बना लिया और बस गये थे। वह गल्फ में इंजीनियर के पद पर तैनात थे, मगर कोरोना काल के दौरान वह गल्फ से लौट आए और उत्तर प्रदेश में ही एक निजी कंपनी में नौकरी करने लगे और वहीं परिवार के साथ शिफ्ट हो गए।। यहां मकान उनका बंद रहता था। मगर हर पर्व में वह परिवार को साथ फुलवारी शरीफ पहुंचते थे और अपनों के बीच आया करते थे। रविवार को भी वह अपने घर पत्नी और बच्चों के साथ पहुंचे और पूरे घर की सफाई करने के बाद घर को ठीकठाक किया। 

    मर्डर को उठ रहे कई सवाल

    वारदात जिस स्थान पर हुई है वहां रात भर इर्द को लेकर चहलकदमी होती रही। घनी आबादी के बीच मकान है। रमजान के रोजा की अंतिम सेहरी थी। लोग अपने अपने घरों में जागे हुए थे। घर आपस में सटे सटे हुए हैं फिर कोई बाहरी कैसे प्रवेश कर गया और घर वालों ने शोर नहीं मचाया? घर के दूसरे तल्ले पर पति पत्नी और बच्चे सो रहे थे मगर पति का शव हॉल में पड़ा था। वह हॉल में कैसे आये उस समय पत्नी क्या कर रही थी। पत्नी ने पुलिस को बताया कि वो शोर सुन कर बाहर निकली तो देखा कि दो लोगों से मेरे पति उलझे हुए हैं। बचाव करने के दौरान मेरे साथ भी मारपीट कई और नशीला पदार्थ सुंघा दिया जिसकी वजह से मैं बेहोश हो गई। 

    'शक के घेरे में परिवार वाले'

    हालांकि पत्नी की इस बात को पुलिस पूरी तरह खारिज कर देती है। वहीं घर में मौजूद दोनों बच्चों को वारदात की भनक तक नहीं लगी। घर का माहौल भी अजीब सा लग रहा था। पुलिस ने अब तक के जांच में जो पाया है उसके अनुसार किसी ने मुख्य दरवाजा खोल दिया और हत्यारे घर में प्रवेश कर गये और फिर सोए अवस्था में ही सिर कुचल कर मौत के घाट उतार कर फरार हो गये। पुलिस को इस वरदात में पूरी तरह अपनों पर शक है। आस पास के लोग भी इसी प्रकार की चर्चा कर रहे हैं। और सब हैरत कर रहे थे कि यहां पर इस प्रकार की वारदात हो जाना असंभव है कैसे हुआ इसमें कोई ना कोई अपना शामिल है या अपनों की करतूत हो सकती है?