Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar Coronavirus Update: पटना में हजार गुना बढ़ी ऑक्‍सीजन कंसंट्रेटर की मांग, हुआ आउट ऑफ स्‍टॉक

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Sat, 24 Apr 2021 07:59 AM (IST)

    Bihar Coronavirus Update पटना में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की डिमांड हजार गुना बढ़ी मई में मिलेगा नया स्टॉक संक्रमितों के लिए घर पर ऑक्सीजन की जरूरत से बढ़ी डिमांड 100 मशीन हर माह सामान्य दिनों में राजधानी में बिकती है 1 दर्जन से अधिक ई-कॉमर्स कंपनियां भी करा रही हैं उपलब्ध

    Hero Image
    चलता-फिरता ऑक्‍सीजन प्‍लांट होता है ऑक्‍सीजन कंसंट्रेटर। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    पटना, जयशंकर बिहारी। बिहार में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार और ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी के कारण राजधानी पटना में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मांग हजार गुना बढ़ गई है। एक सप्ताह से यह मशीन आउट ऑफ मार्केट है। पटना में सामान्य दिनों में 100 मशीन की बिक्री प्रत्येक माह होती थी। पटना में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के वितरक संजय कुमार ने बताया कि पांच हजार मशीन का ऑर्डर दिया जा चुका है। कंपनी अब 15 मई तक कोई ऑर्डर नहीं ले रही है। उन्होंने बताया कि कुछ मशीन कोलकाता और हैदराबाद से मंगाई गई हैं। ई-कॉमर्स कंपनियां भी इसे उपलब्ध करा रही हैं। राजधानी में प्रमुख  सर्जिकल दुकानों में यह मिलती है, लेकिन वहां भी नहीं मिल रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 हजार से दो लाख तक कीमत

    वितरकों का कहना है कि 25 हजार से दो लाख रुपये तक की कीमत में यह मशीन उपलब्ध है। 30 से 50 हजार के बीच बेहतर गुणवत्ता की मशीन मिल जाती है। एक व्यक्ति की ऑक्सीजन की आवश्कता पूरी करने के लिए एक मशीन पर्याप्त है। मशीन बिजली और बैटरी दोनों से काम करती है। हार्ट, ब्रेन और सांस संबंधी बीमारियों के गंभीर मरीज सामान्य दिनों में इसका उपयोग घर पर करते हैं। घर में रह रहे कोरोना संक्रमितों के लिए यह वरदान साबित हो रही है। ऑक्सीजन की मात्रा शरीर में कम होने पर इसका घर पर आसानी से उपयोग किया जाता है।

    ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए चलता-फिरता प्लांट है  

    पीएमसीएच के डॉ. संजय कुमार ने बताया कि यह मशीन चलता-फिरता ऑक्सीजन प्लांट है। मशीन हवा से सीधे ऑक्सीजन लेकर उसे फिल्टर करती है। इसके उपयोग से मरीज का सेचुरेशन लेवल ठीक रहता है। कोरोना संक्रमितों में सेचुरेशन लेवल नीचे आने से ही परेशानी बढ़ जाती है। यह पोर्टेबल मशीन है। घर और गाड़ी में इसे रखने के साथ-साथ पीठ पर लटका सकते हैं। जहां धूल-कण की मात्रा अधिक होती है, वहां इसे लंबे समय तक रखना बेहतर नहीं होता है।

    डॉक्टर की सलाह के बाद ही करें उपयोग

    वितरकों का कहना है कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का उपयोग करना काफी आसान है, लेकिन इसका उपयोग किसी को भी डॉक्टर की सलाह पर करें। ऑक्सीजन की कितनी मात्रा प्रति मिनट शरीर को चाहिए यह जानना जरूरी है। मरीज की स्थिति के अनुसार कितनी ऑक्सीजन दी जानी चाहिए,  चिकित्सक से परामर्श के आधार पर तय होता है।