Bihar CoronaVirus Update: बिहार में 52 दिन बाद कोरोना के इतने कम मरीज, ढलान पर है दूसरी लहर
Bihar Covid-19 Cases Update News बिहार से कोरोना वायरस का तंबू अब उखड़ चला है। कोरोना की दूसरी लहर का असर काफी कम होने लगी है। इसका असर इतना कम होने ल ...और पढ़ें

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar CoronaVirus Update News: कोरोना की दूसरी लहर के बीच बड़ी राहत की खबर आई है। शनिवार को राज्य से करीब 52 दिन बाद 1500 से कम संक्रमित मिले हैं, जबकि पटना से भी दो सौ से कम पॉजिटिव मिले। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 82,468 कोविड टेस्ट किए गए जिसमें 1491 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर 1.80 फीसद हो गई है। सुखद यह है कि संक्रमण से होने वाली मौत में भी कमी आयी है। शनिवार को 48 की मौत संक्रमण से हुई है।
सिर्फ दो जिलों से मिले सौ से ज्यादा पॉजिटिव
बिहार में कोरोना की दूसरी लहर का असर काफी कम होने लगी है। इसका असर इतना कम होने लगा है कि शनिवार को सिर्फ दो जिलों से तीन अंक में पॉजिटिव मिले। आज की रिपोर्ट के अनुसार पटना जिले से आज 196 जबकि समस्तीपुर से 110 पॉजिटिव मिले।
छह जिले कोरोना मुक्त होने की दिशा में
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 38 में छह जिले ऐसे भी हैं जो नए संक्रमित से मुक्त होने की कगार पर हैं। इन जिलों में बांका, बक्सर, जहानाबाद, कैमूर, सीतामढ़ी और शेखपुरा हैं। इन जिलों को मिलाकर आज 38 पॉजिटिव केस सामने आए। बांका से 5, बक्सर से 8, जहानाबाद से 4, सीतामढ़ी से 9, कैमूर से 5 तो शेखपुरा से 7 पॉजिटिव मिले।
लगातार कम हो रही एक्टिव केस की संख्या
राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या लगातार कम होने लगी है। शुक्रवार को राज्य में एक्टिव केस 24809 थे। जो शनिवार को 5168 लोगों के स्वस्थ होने के साथ घटकर 21084 हो गए हैं।
मृत्यु के आंकड़ों में भी बड़ी गिरावट
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की माने तो राज्य में कोरोना से होने वाली मौत में भी कमी आयी है। बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित रहे 48 लोगों की मौत हुई है। इसके पूर्व में एक दिन में 80 से 111 तक मौत संक्रमण से हो रही थी। राज्य में विगत 15 महीने के दौरान राज्य में 5052 लोगों की जान जा चुकी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।