Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Coronavirus Update: बिहार में मिले 74 केस, राहत यह कि अभी भी 25 जिले कोरोना फ्री

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Wed, 15 Apr 2020 11:01 PM (IST)

    Bihar Coronavirus News Update बिहार में गुरुवार को कोरोना के दो नए केस मिले। राज्‍य के चार जिले कोरोना के रेड जोन में हैं। अब पांचवा जिला नालंदा भी इस लिस्‍ट में जाता दिख रहा है।

    Bihar Coronavirus Update: बिहार में मिले 74 केस, राहत यह कि अभी भी 25 जिले कोरोना फ्री

    पटना, जेएनएन। Bihar Coronavirus News Update: बिहार में मंगलवार को दिन राहत भरा रहा, लेकिन बुधवार को छह व गुरुवार को दो नए मामले मिले। इसके साथ राज्‍य में 74 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से मुंगेर के एक युवक की मृत्यु हो चुकी है। जबकि, 33 लोग स्‍वस्‍थ हो चुक हैं। जहां तक हॉट स्‍पॉट्स की बात है, राज्‍य में सिवान, बेगूसराय, मुंगेर व गया को रेड जोन में रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात यह भी है कि गुरुवार को एक नए जिले बक्‍सर से दो मामले सामने आए। दोनों आसनसोल से आए थे। इसके पहले बुधवार को भी एक नए जिले वैशाली से कोरोना का एक मामला सामने आया। बुधवार को कोरोना फ्री हो चुके मुंगेर व पटना में भी एक-एक नए मरीज मिले। राहत की बात यह है कि राज्‍य के 25 जिले अभी भी कोरोना फ्री हैं।

    बक्‍सर में मिले दो पॉजिटिव केस

    गुरुवार को बक्‍सर के एक युवक तथा एक वृद्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। दोनों की ट्रैवेल हिस्‍ट्री आसनसोल की मिली। इन दोनों मामलों के साथ बिहार में कोरोना का नए जिले में प्रवेश हुआ।

    बुधवार को मिले थे छह नए मरीज

    बुधवार की सुबह स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार नालंदा के तीन लोग, जो दुबई से लौटे संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थे, कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ ही नालंदा में कोरोना पॉजिटिव मामले छह हो गए हैं। उधर, कोरोना फ्री हो चुके मुंगेर में भी एक नया मामला समाने आया। नालंदा में मिले पॉजिटिव मामलों में दो महिलाएं व एक पुरुष हैं। जबकि, मुंगेर में एक वृद्ध को संक्रमित पाया गया है।

    इसके बाद देर रात पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (AIIMS) में बुधवार को वैशाली का रहने वाला 35 साल का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। विदित हो कि एम्‍स में बुधवार को जांच का पहला दिन था। इसके अलावा पटना का एक वृद्ध भी संक्रमण का शिकार निकला। वह दुबई से लौटे कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आया था।

    सोमवार को मिले थे दो मामले

    इसके पहले मंगलवार को एक भी मामला नहीं मिला था। हालांकि, सोमवार को दो नए मामले सामने आए थे। सोमवार को बेगूसराय व नालंदा के एक-एक मरीज मिले थे। इसके पहले शनिवार को चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे।

    रेड जोन में चार जिले, पांचवा लाइन में

    बिहार में अभी तक मिले मामलों में सर्वाधिक 29 सिवान के हैं। सिवान का रघुनाथपुर स्थित पंजवार गांव कोरोना का केंद्र बन गया है। आठ मामलों के साथ बेगूसराय दूसरे स्‍थान पर है। ये दोनों जिले कोरोना के हॉट स्‍पॉट बनकर उभरे हैं। और दो जिले, जिन्‍हें से कोरोना के रेड जोन में रखा गया है, मुंगेर व गया हैं।

    नवादा में तीन पॉजिटिव केस मिले हैं। बुधवार को मिले तीन नए मामलों के कारण अब नालंदा भी रेड जोन बनता दिख रहा है। नालंदा में कुछ अभी तक मिले छह मामलों में चार का इलाज चल रहा है।

    कोरोना फ्री हो चुके मुंगेर व पटना में फिर मिले दो मामले

    कोरोना फ्री बन चुके मुंगेर में बुधवार को फिर एक मामला मिला। वहां 60 साल के एक वृद्ध को संक्रमित पाया गया है। इसके पहले मिले सात मामलों में एक संक्रमित की मौत भी हो गई थी और शेष छह के स्‍वस्‍थ हो जाने के कारण यह हॉट स्‍पॉट नहीं रहा था। बीते 15 दिनों के अंदर यहां एक भी कोरोना केस नहीं मिला था। लेकिन बुधवार को फिर नया मरीज मिल गया है।

    पांच मरीज मिलने के बावजूद अब पटना में भी कोरोना की चेन टूट चुकी थी। पटना के सभी संक्रमित स्‍वस्‍थ हो चुके थे। यहां 15 दिनों से एक भी केस नहीं मिला था। लेकिन बुधवार को 60 साल के एक वृद्ध के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के साथ यहां नए सिरे से संक्रमण मिल गया है। यह वृद्ध दुबई से आए कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आया था।

    वैशाली व बक्‍सर में कोरोना की दस्‍तक

    बिहार के कोरोना फ्री जिलों में शामिल रहे वैशाली में बुधवार को नया मामला मिला। इसके एक दिन बाद गुरुवार को बक्‍सर में दो मामले मिले। इसके साथ वैशाली व बक्‍सर में कोरोना ने दस्‍तक दे दिया है।

    20 अप्रैल से कुछ जगहों पर मिल सकती राहत

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को समाप्‍त हो रहे लॉकडाउन को तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया है। इस बीच 20 अप्रैल से वैसी जगहों पर कुछ छूट दी जाएगी, जहां कोरोना के मामले नहीं मिलेंगे। अगर ऐसा हुआ तो बिहार के ऐसे 25 जिलों में, जहां कोरोना का एक भी मामला नहीं मिला है, 20 अप्रैल के बाद कुछ राहत की उम्‍मीद की जा सकती है। हालांकि, छूट के संबंध में कोई फैसला स्थितियों के आकलन के बाद सरकार को करना है।

    बिहार के 25 कोरोना फ्री जिले, एक नजर...

    - पश्चिम चंपारण

    - पूवीं चंपारण

    - सीतामढ़ी

    - शिवहर

    - मुजफ्फरपुर

    - समस्तीपुर

    - दरभंगा

    - मधुबनी

    - सहरसा

    - सुपौल

    - मधेपुरा

    - खगड़िया

    - अररिया

    - किशनगंज

    - कटिहार

    - पूर्णिया

    - बांका

    - जमुई

    - शेखपुरा

    - अरवल

    - जहानाबाद

    - औरंगाबाद

    - रोहतास

    - कैमूर

    - आरा