Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफसर कर रहे मनमानी तो सीधे मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से कहें अपनी बात, जान लीजिए ये बेहद आसान तरीका

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Mon, 20 Dec 2021 11:08 AM (IST)

    जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार माह के तीसरे सोमवार के लिए तय दो दर्जन से अधिक विभागों से जुड़ी समस्याओं को आज सुन रहे हैं। इसके लिए बिहार के तमाम जिलों से लोग आज पटना पहुंचे हैं।

    Hero Image
    बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    पटना, जागरण टीम। 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार माह के तीसरे सोमवार के लिए तय दो दर्जन से अधिक विभागों से जुड़ी समस्याओं को आज सुन रहे हैं। इसके लिए बिहार के तमाम जिलों से लोग आज पटना पहुंचे हैं। आपको बता दें कि सुदूरवर्ती जिलों से जनता दरबार में आने के लिए संबंधित जिले के डीएम सारी व्‍यवस्‍था करते हैं। ऐसे लोगों को रात के वक्‍त ठहरने के साथ पटना तक पहुंचाने की जवाबदेही डीएम को दी गई है। जनता दरबार में मुख्‍यमंत्री से मिलने के लिए आनलाइन आवेदन देना पड़ता है। इसके लिए आधार नंबर, मोबाइल नंबर के साथ ही अपनी शिकायत का संक्षिप्‍त ब्‍यौरा देना जरूरी है। आनलाइन पोर्टल पर निबंधन के बाद सीएम सचिवालय से जिनको अप्‍वाइंटमेंट मिलता है, वे ही मुख्‍यमंत्री से मिल सकते हैं। बिना आवेदन दिए और बिना अप्‍वाइंटमेंट मिले जनता दरबार में आने वालों को मुख्‍यमंत्री से मिलने का मौका नहीं मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन विभागों की समस्‍याएं सुनेंगे मुख्‍यमंत्री

    मुख्यमंत्री महीने के तीसरे सोमवार को ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, कृषि, सहकारिता, पशु एवं मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, उद्योग, गन्ना उद्योग, नगर विकास एवं आवास, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, परिवहन, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, योजना एवं विकास, पर्यटन, भवन निर्माण, सूचना एवं जनसंपर्क, वाणिज्यकर एवं सामान्य प्रशासन विभाग शामिल हैं।

    जनता दरबार में आवेदन करने के लिए फालों करें ये आसान स्‍टेप

    • आवेदन करने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्‍शन वाला मोबाइल या कंप्‍यूटर होना चाहिए।
    • आवेदक का आधार नंबर और मोबाइल नंबर भी होना जरूरी है। एक ईमेल आइडी भी होना चाहिए।
    • आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - https://jkdmm.bih.nic.in/Jantadarbar/Default.aspx

    मुख्‍यमंत्री के जनता दरबार में 27 हजार आवेदन हैं लंबित

    बिहार में मुख्‍यमंत्री के जनता दरबार के लिए विकसित किए गए वेब पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुसार अब तक 27594 आवेदन लंबित हैं। इनमें 10276 आवेदन अगले माह के पहले सोमवार, 8819 दूसरे और 8499 आवेदन तीसरे सोमवार के लिए हैं। आपको बता दें कि मुख्‍यमंत्री अलग-अलग सोमवार को अलग-अलग विभाग से जुड़ी शिकायतों को सुनते हैं। कोविड गाइडलाइन को देखते हुए मुख्‍यमंत्री एक सोमवार को 100 से 150 लोगों की ही शिकायत सुनते हैं। इसलिए अच्‍छा होगा कि अगर आपने अपनी शिकायत अधिकारी तक नहीं पहुंचाई है, तो एक बार वहां भी संपर्क कर लें। इसका तरीका भी आसान है।

    जन शिकायत निवारण पोर्टल पर करें आवेदन

    आप अपनी शिकायत सीधे संबंधित अफसर तक भी पहुंचा सकते हैं। इसके लिए आपको जन शिकायत निवारण पोर्टल (http://lokshikayat.bihar.gov.in/DefaultEn.aspx) पर आवेदन करना होगा। सीधे आवेदन वाले पेज पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- (http://lokshikayat.bihar.gov.in/onlinegrivance.aspx)। इस पोर्टल पर संबंधित अधिकारी के पास आवेदन के अलावा उससे वरिष्‍ठ अधिकारी के पास अपील करने का भी प्रावधान है। इस पोर्टल पर दर्ज कराई गई हर शिकायत का निष्‍पादन नियत समयसीमा के अंदर किया जाता है। इसमें आवेदक की पूरी बात सुनी जाती है और कार्रवाई का लिखित ब्‍योरा उपलब्‍ध कराने के लिए अधिकारी बाध्‍य है। ऐसा नहीं करने वाले अधिकारी पर कार्रवाई भी होती है। अगर आपकी शिकायत जन शिकायत निवारण पोर्टल से दूर नहीं हो रही है तो मुख्‍यमंत्री से भी जरूर मिलना चाहिए।

    comedy show banner
    comedy show banner