Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

नीतीश कुमार के जनता दरबार में गूंजा- देश का पीएम कैसा हो... फिर देखने लायक था मुख्‍यमंत्री का चेहरा

Bihar News बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। इसी दौरान एक शख्‍स ने देश का पीएम कैसा हो का नारा लगा दिया। इसके बाद मुख्‍यमंत्री की प्रतिक्रिया देखने लायक थी।

By Jagran NewsEdited By: Shubh Narayan PathakUpdated: Mon, 10 Oct 2022 01:30 PM (IST)
Hero Image
Bihar news: बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार। फाइल फोटो

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) के साथ सोमवार को दिलचस्‍प वाकया हो गया। वह जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। इसी दौरान एक शख्‍स ने देश का पीएम कैसा हो, का नारा लगा दिया। इसके बाद नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया देखने लायक थी। उन्‍होंने क्‍या कहा, ये हम आगे बता रहे हैं। 

आंगनबाड़ी सेविका से जुड़ी शिकायतें ढेरों आईं

दरअसल, नीतीश कुमार ने साप्‍ताहिक सोमवारी जनता दरबार (Nitish Kumar Janta Darbar) में आम लोगों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़ी शिकायतें छाई रहीं। एक शख्‍स ने शिकायत की कि कुछ दिनों उसकी पत्‍नी ने आंगनबाड़ी सेविका के तौर पर काम किया। बाद में उन्‍हें हटा दिया गया।

पीएम वाला नारा सुनकर मुस्‍कराने लगे नीतीश

जनता दरबार के दौरान ही एक शख्‍स 'देश का पीएम कैसा हो, नीतीश भैया जैसा हो', का नारा लगाने लगा। यह देखकर नीतीश कुमार मुस्‍कुराने लगे। उन्‍होंने हाथ उठाकर उस शख्‍स को रुकने का इशारा किया। मुस्‍कुराते हुए बोले- एक से बढ़कर एक आ जाता है। 

— Shubh Narayan Pathak (@PathakSNarayan) October 10, 2022

देखने की नहीं, कराने की बात हो

नीतीश कुमार ने अनुकंपा पर बहाली से जुड़ी एक शिकायत की सुनवाई करते हुए संबंधित अफसर को कहा कि केवल देखने की नहीं, कराने की बात हो। दरअसल, एक शख्‍स की शिकायत पर अफसर ने कहा कि इनकी शिकायत को देख लेते हैं। नीतीश कुमार ने शिकायत के विषय पर भी आश्‍चर्य जताया और कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है?

सीएम ने अफसरों को खुद लगवाया फोन 

इस दौरान मुख्‍यमंत्री ने एक-एक कर लोगों की शिकायतें सुनीं और उनके समाधान का भरोसा दिलाया। कई मामलों में मुख्‍यमंत्री ने खुद ही संबंधित अधिकारी को फोन लगाकर शिकायत के निदान का निर्देश दिया। आंगनबाड़ी सेविका के चयन में अनियमितता के मामले हर बार की तरह ही खूब आए। मुख्‍यमंत्री ने इस बारे में कई बार अफसरों को निर्देश दिया कि ऐसी शिकायतों को खत्‍म करें, लेक‍िन मामला जस का तस दिख रहा है। 

सोमवार को नहीं हुआ था आयोजन 

जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री शिक्षा, स्वास्थ्य. समाज कल्याण, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण, वित्त तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग से जुड़े मामले को सुनेंगे। दशहरे की छुट्टी की वजह से पिछले सोमवार को जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम नहीं हो पाया था। 

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें