Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में भी लगेगा लाउड स्‍पीकर पर प्रतिबंध? मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने जानिए क्‍या कहा

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Fri, 29 Apr 2022 10:01 PM (IST)

    Bihar Politics देश भर में लाउड स्‍पीकर पर प्रतिबंध को लेकर तेज हो रही आवाजों का असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है। इसको लेकर राज्‍य में बयानबाजी तेज हो गई है। बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बारे में अहम बात कही है।

    Hero Image
    बिहार में लाउडस्‍पीकर पर नहीं लगेगा प्रतिबंध। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार धार्मिक स्थानों से लाउडस्पीकर हटाने की बात से सहमत नहीं हैैं। उन्होंने इसे फालतू बताया है और असहमति जाहिर की है। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक जीतनराम मांझी के आवास पर शुक्रवार को इफ्तार पार्टी में शिरकत होने के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट कहा कि बिहार में इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है। किसी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि जिसे जो करना है, करे। धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का कोई मतलब नहीं है। यह सब फालतू बात है। हम सहमत नहीं हैैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश कुमार के चले जाने के बाद आए तेजस्‍वी यादव

    पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी लाउडस्पीकर विवाद को बेमतलब बताया है। मांझी ने नीतीश कुमार की बात से सहमति जताते हुए कहा कि किसी को कष्ट पहुंचाने के मकसद से लाउडस्पीकर हटवाना ठीक नहीं। घड़ी-घंटा की राजनीति करने से कुछ नहीं होगा। तेजस्वी ने कहा कि जनता को गुमराह किया जा रहा है। बात बेरोजगारी पर होनी चाहिए, लेकिन लाउडस्पीकर पर हो रही है। इफ्तार पार्टी में शिरकत करने आए उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने इस मुद्दे पर मीडिया के सवालों पर चुप्पी साध ली। राज्य सरकार को उन्होंने मजबूत बताया। 

    जदयू विधान पार्षद गुलाम गौस की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए मुख्यमंत्री

    राज्य ब्यूरो, पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को जदयू विधान पार्षद गुलाम गौस के आवास पर आयोजित दावत ए इफ्तार में शामिल हुए। मुख्यमंत्री को गुलदस्ता, टोपी व साफा भेंटकर उनका स्वागत किया गया। इफ्तार ते बाद रोजे की नमाज अदा की गयी। मुख्यमंत्री सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारे का माहौल कायम रहने की दुआ मांगी। इस मौके पर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, पूर्व सांसद डा. मोनाजिर हसन व डा. एजाज अली सहित कई जनप्रतिनिधि व गण्यमान्य मौजूद थे।