Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश कुमार ने छोड़ा पटना के अणे मार्ग स्‍थ‍ित मुख्‍यमंत्री आवास, जानिए कहां होगा नया ठिकाना

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Sat, 23 Apr 2022 07:36 PM (IST)

    बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित अपना सरकारी बंगला छोड़ दिया है। वे पटना में ही नए आवास पर शिफ्ट हो गए हैं। शनिवार को नीतीश कुमार अपने नए आवास पर पहुंचे और वहां इंतजामों को देखा।

    Hero Image
    Bihar CM Nitish Kumar Latest News: बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार का पता बदला। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    पटना, जागरण टीम। Bihar Politics: बिहार में राजनीत‍िक गर्माहट तेज होने के बीच मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने शनिवार को एक अणे मार्ग स्‍थ‍ित अपना सरकारी और आधिकारिक आवास छोड़ दिया है। नीतीश कुमार नए घर में शिफ्ट हो गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को मुख्यमंत्री आवास, एक अणे मार्ग से सात सर्कुलर रोड स्थित आवास में शिफ्ट हो गए। ऐसी चर्चा है कि मुख्यमंत्री अगले तीन-चार महीने तक सात सर्कुलर रोड आवास में रहेंगे। एक अणे मार्ग में मेंटेनेंस का काम होना है। मेंटेनेंस के बाद रंगाई-पुताई होनी है। वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय एक अणे मार्ग से ही चलता रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना के कारण दो सालों तक नहीं हो सकी मरम्‍मत 

    कुछ वर्ष पहले कई महत्वपूूर्ण भवनों सहित एक अणे मार्ग को भूकंपरोधी बनाए जाने को ले रेट्रोफिटिंग का काम हुआ था। इसके बाद आवास की छत और दीवार आदि की मरम्मत की दरकार हो गई थी। इस दौरान कोरोना के आ जाने से दो वर्षों तक मुख्यमंत्री आवास के रखरखाव का काम बाधित रहा। जब कोरोना का मामला शांत हुआ तो एक अणे मार्ग के रखरखाव का काम आरंभ कराने की योजना बनी। यह तय हुआ कि मरम्मत का काम चलने तक मुख्यमंत्री सात सर्कुलर रोड स्थित आवास में रहेंगे। ऐसी संभावना है कि मरम्मत का काम तीन-चार महीने तक चलेगा।

    पहले भी इस घर में रह चुके हैं नीतीश कुमार 

    सात सर्कुलर रोड स्थित आवास में मुख्यमंत्री पहले भी रह चुके हैैं। जिस समय जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया गया था, उस समय नीतीश कुमार सात सर्कुलर रोड स्थित आवास में रहते थे। उसके बाद यह आवास मुख्य सचिव के लिए कर्णांकित हो गया था। कुछ माह पहले यह आवास खाली कर इसे साफ-सुथरा कर मुख्यमंत्री के रहने लायक बनाया गया था। 

    अणे मार्ग में चलता रहेगा मुख्‍यमंत्री कार्यालय 

    जदयू के विधान पार्षद व पार्टी के कोषाध्यक्ष ललन सर्राफ ने बताया कि सात सर्कुलर रोड में मुख्यमंत्री के सारे सामान भी आ गए हैैं। मुख्यमंत्री के यहां शिफ्ट होने के बाद सर्कुलर रोड की सुरक्षा व्यवस्था नए सिरे से की गई है। आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार एक अणे मार्ग में मरम्मत उस हिस्से में होनी है, जो मुख्यमंत्री का आवासीय हिस्सा है। वहीं मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय का सारा काम-काज एक अणे मार्ग से होता रहेगा।