Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार : गोपालगंज में CM नीतीश ने किया बांध का निरीक्षण, बोले- पहली बार तटबंध के निर्माण में लगेगी स्‍टील पाइप

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Sun, 21 Mar 2021 09:34 PM (IST)

    बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने गोपालगंज में जमींदारी बांध की मरम्‍मत का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि अधिक आबादी वाले इलाकों में पहली बार गंडक के तटबंध के निर्माण में स्‍टील पाइप का उपयोग किया जाएगा।

    Hero Image
    बिहार के गोपालगंज में बांध का निरीक्षण करते मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार। तस्‍वीर: जागरण।

    गोपालगंज, जागरण संवाददाता। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने रविवार को गाेपालगंज स्थित बैकुंठपुर प्रखंड के पकहां में जमींदारी बांध (Jamindari Bandh) के मरम्मती कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि 15 मई तक हर हाल में बांध की मरम्मत का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। जब तक बांध मजबूत नहीं होगा, तब तक बाढ़ का खतरा बना रहेगा। उन्‍होंने बिहार में पहली बार बांध निर्माण में स्‍टील पाइप लगाने का भी निर्देश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काम कैसे बेहतर होगा काम, इसपर करें फोकस

    मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि काम कैसे बेहतर होगा, इसपर फोकस करने की जरूरत है। बेहतर होगा कि जल संसाधन विभाग के रिटायर हुए पदाधिकारियों को भी बुलाकर सलाह लें। उनके अनुभव का फायदा भी उठाएं। इसके सार्थक परिणाम होंगे।

    गंडक के तटबंध निर्माण में लगाई जाएगी स्टील सीट पाइप

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जहां घनी आबादी हो, वहां गंडक नदी के तटबंध निर्माण में स्टील शीट पाइप भी लगाई जाएगी, ताकि बाढ़ के दौरान बांध को क्षति नहीं हो सके। बिहार में पहली बार बांध के निर्माण में स्टील शीट पाइप का उपयोग किया जाएगा। स्टील शीट पाइप से तटबंधों को काफी मजबूती मिलेगी। स्टील शीट बाढ़ के हालात में पानी के 10 मीटर अंदर तक बांध को मजबूती प्रदान करेगा।

    जहां-जहां बांध टूटा था, मुख्‍यमंत्री ने ली जानकारी

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमींदारी बांध के निरीक्षण के दौरान बीते जुलाई माह मेंं गंडक नदी के दबाव से जहां-जहां बांध टूटा था, उसके बारे जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। गोपालगंज में मुख्‍यमंत्री के निरीक्षण के समय  सूबे के जल संसाधन मंत्री संजय झा, मद्य निषेद्य व निबंधन मंत्री सुनील कुमार, सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन, सारण के डीआइजी मनु महाराज, गोपालगंज के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी सहित कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।