Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: क्या ओवौसी के ऑफर को स्वीकार करेंगे लालू? बिहार AIMIM अध्यक्ष ने भेजी चिट्ठी

    By Agency Edited By: Piyush Pandey
    Updated: Fri, 04 Jul 2025 01:11 PM (IST)

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। AIMIM पार्टी ने लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखा है। AIMIM का कहना है कि वह सेक्युलर वोटों को बंटने से रोकने और सांप्रदायिक ताकतों से मुकाबला करने के लिए महागठबंधन में शामिल होना चाहती है। उन्होंने पहले भी महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की थी लेकिन उनका प्रयास सफल नहीं हो सका था।

    Hero Image
    क्या ओवौसी के ऑफर को स्वीकार करेंगे लालू। (फोटो जागरण)

    एजेंसी, पटना। Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। राज्य में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला देखा जा रहा है। इसी बीच मतदाता सूची में बदलाव जैसे मुद्दों ने इस चुनावी माहौल को और भी गर्म कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखकर महागठबंधन में शामिल करने की अपील की है।

    AIMIM का कहना है कि विगत 2015 से बिहार की राजनिति में AIMIM पार्टी अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही है, पार्टी का पहले ही दिन से प्रयास रहा है कि चुनाव के समय सेकुलर वोटों का बिखराव ना हो।

    लालू यादव को भेजा गया लेटर।

    चुनाव में सेक्युलर वोटों के बंटवारे को रोकने और सांप्रदायिक ताकतों से मुकाबला करने के लिए उसका गठबंधन में शामिल होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि विगत विधानसभा एवं लोक सभा चुनाव के समय महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की थी, किन्तु हमारा प्रयास सफल नहीं हो सका।

    वर्ष 2025 विधानसभा का चुनाव हमारे सामने है, इसलिए पुन: हमारी इच्छा है कि AIMIM पार्टी को महागठबंधन में शामिल किया जाय।

    बिहार AIMIM अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने यह भी बताया कि उन्होंने इस विषय में आरजेडी, कांग्रेस और वामदलों के कई वरिष्ठ नेताओं से मौखिक और टेलीफोनिक बातचीत की है।

    comedy show banner
    comedy show banner