Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar CHO Exam: बिहार में एक और पेपर में धांधली, CHO की परीक्षा रद, 37 को हिरासत में लिया

    Updated: Mon, 02 Dec 2024 01:48 PM (IST)

    बिहार में एक और पेपर लीक का मामला सामने आया है जिसके चलते सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (सीएचओ) की परीक्षा रद कर दी है। 1 दिसंबर को हुई परीक्षा में धांधली की शिकायत पर बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने छापेमारी की और 37 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जांच में और गड़बड़ी सामने आने के बाद विभाग ने सीएचओ की परीक्षा रद करने का फैसला लिया है।

    Hero Image
    बिहार में सामुदायिक स्वास्थ्य पदा​धिकारी के पदों पर बहाली के लिए होने वाली परीक्षा रद।

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (सीएचओ) की नियुक्ति के लिए आयोजित की गई परीक्षा, धांधली और ऑनलाइन नकल के कारण रद कर दी गई है। यह परीक्षा रविवार को पटना के 12 केंद्रों पर ली गई थी। सोमवार को भी दो पालियों में परीक्षा ली जानी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पूरे मामले की जांच कर रही बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने अभी तक 37 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें अभ्यर्थियों के साथ परीक्षा केंद्रों के मालिक, परीक्षा का संचालन करने वाली कंपनी वी शाइन टेक प्राइवेट लिमिटेड, परीक्षा समन्वयक, परीक्षा केंद्रों के आइटी मैनेजर और आइटी स्टाफ शामिल हैं। इन सभी से पूछताछ की जा रही है।

    ईओयू के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लन ने बताया कि परीक्षा से पूर्व सूचना के आधार पर ईओयू की टीम ने पटना पुलिस के साथ मिलकर तीन ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों की दूसरी पाली में रैंडम चेकिंग की। इसमें पाया गया कि सॉल्वर गैंग परीक्षा केंद्रों पर प्राक्सी सर्वर, रिमोट विविंग एप्लीकेशन और अन्य सॉफ्टवेयर की मदद से कंप्यूटर सिस्टम का अवैध नियंत्रण हासिल कर लिया था। इसके जरिए सॉल्वर गैंग परीक्षार्थियों के ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट को रियल टाइम में साल्व कर रहे थे।

    इस मामले में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने वाली कंपनी वी शाइन टेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ संबंधित परीक्षा केंद्र के प्रमुख, मालिक, आइटी मैनेजर और परीक्षा समन्वयक की संलिप्तता भी प्रकाश में आई है। छापेमारी के दौरान आनलाइन परीक्षा केंद्रों और अभियुक्तों के घर से कंप्यूटर, मोबाइल फोन, एडमिट कार्ड, अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र, इलेक्ट्रानिक एवं डिजिटल उपकरणों के साथ कई एटीएम और क्रेडिट कार्ड बरामद हुए हैं।

    ईओयू के अनुसार, इस संबंध में आर्थिक अपराध थाने में कांड संख्या 28/2024 दर्ज कर विशेष अनुसंधान दल (एसआइटी) का गठन कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपितों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर कड़ी दर कड़ी जोड़ी जा रही है। कुछ अन्य संदिग्धों की तलाश में तलाशी भी जारी है। मालूम हो कि 4500 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी की नियुक्ति के लिए एक और दो दिसंबर को परीक्षा आयोजित की गई थी। राज्य स्वास्थ्य समिति ने सूचना जारी कर बताया कि रद की गई परीक्षा की अगली तारीख के संबंध में जल्द सूचना प्रकाशित की जाएगी।

    ये भी पढ़ें- नीतीश, तेजस्वी और उपेंद्र बढ़ाने जा रहे बिहार में सियासी हलचल, 3 दिग्गजों का क्या है दिसंबर प्लान?