नीतीश कुमार से नियुक्ति पत्र लेनेवाले पुलिसवालों के वाहनों पर लगेगा स्पेशल बैनर, बिहार पुलिस ने की खास तैयारी
Bihar News बिहार पुलिस को जल्दी ही मिलेंगे नवनियुक्त स्टाफ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान में बांटेंगे नियुक्ति पत्र। बिहार पुलिस कार्यक्रम को लेकर तैयारियों में जुटी। हर माह 10 प्रतिशत लंबित कांडों का निष्पादन आइजी-डीआइजी करेंगे मानीटरिंग

राज्य ब्यूरो, पटना। पुलिस मुख्यालय ने लंबित कांडों की संख्या में हर माह 10 प्रतिशत की कमी लाने का निर्देश फिर से जारी किया है। हाईकोर्ट के द्वारा 300 दिनों से अधिक के लंबित कांडों का जिक्र करते हुए तीन माह में 30 प्रतिशत कांडों के निष्पादन का लक्ष्य दिया गया है। सभी क्षेत्रीय आइजी व डीआइजी को इसकी मानीटरिंग करने को भी कहा गया है। मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में यह निर्देश जारी किया गया।
16 नवंबर को पुलिस कर्मियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
गांधी मैदान में 16 नवंबर को मुख्यमंत्री के हाथों नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को मिलने वाले नियुक्ति पत्र को लेकर भी डीजीपी एसके सिंघल ने निर्देश जारी किया। सभी जिलों में इसके लिए एक-एक नोडल पदाधिकारी नियुक्त करने को कहा गया जो नवनियुक्त पुलिसकर्मियों के पटना आने-जाने की जिम्मेदारी संभालेंगे।
नियुक्ति पत्र लेने वाले पुलिसकर्मियों के वाहनों पर बैनर
नियुक्ति पत्र लेने के लिए पटना आने वाले पुलिसकर्मियों के वाहन पर कार्यक्रम का बैनर व पंपलेट भी अवश्य लगाया जाए ताकि उनके परिवहन में कोई बाधा न हो। इसके साथ ही सभी नवनियुक्त उचित परिधान और पहचान-पत्र के साथ कार्यक्रम में शामिल हों।
हर जिले में रेड व येलो जोन की मैपिंग
विशेष शाखा के एडीजी सुनील कुमार ने सभी जिलों के एसपी से ड्रोन सेवाओं को लेकर की जा रही तैयारियों को लेकर निर्देश दिए। इसमें हर जिले में रेड जोन तथा येलो जोन वाले स्थानों की मैपिंग के संदर्भ में चर्चा की गई। सभी एसपी को विशेष शाखा से निर्गत आसूचना पर त्वरित कार्रवाई करने को भी कहा गया। बैठक में एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी विधि-व्यवस्था संजय सिंह, एडीजी बजट व अपील पारसनाथ समेत कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।