Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी यादव के मंच पर पहुंचने से पहले हंगामा, आपस में भिड़े कार्यकर्ता; पुलिस को करना पड़ा बीच-बचाव

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 05:52 PM (IST)

    पटना में बिहार प्रदेश चौरसिया महासभा का राजनीतिक सम्मेलन आयोजित किया गया था जिसका लक्ष्य आगामी विधानसभा चुनाव में चौरसिया समाज को संगठित करना था। राजद नेता तेजस्वी यादव के पहुंचने से पहले मंच पर आंतरिक झड़प हो गई जिससे कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न हुआ। कार्यकर्ताओं के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद अन्य नेताओं ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत किया।

    Hero Image
    मंच पर आपस में भिड़े कार्यकर्ता। (एएनआई फोटो)

    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार प्रदेश चौरसिया महासभा का एक राजनीतिक सम्मेलन आज पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होना था। इसका उद्देश्य अतिपिछड़े चौरसिया समाज को आगामी विधानसभा चुनाव में संगठित करना है।

    इस कार्यक्रम को मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव थे। नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव के 'चौरसिया राजनीतिक चेतना सम्मेलन' में पहुंचने से पहले मंच पर कथित तौर पर मंच व्यवस्था को लेकर आंतरिक झड़प हो गई।

    कार्यकर्ता किसी बात को लेकर आपस में ही भिड़ गए। वहीं, कई अन्य नेताओं ने बीच-बचाव किया, तब जाकर मामला शांत हुआ।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें