Patna News: चैती छठ पर बदली पटना की यातायात व्यवस्था, दो दिनों तक शहर के इन रास्तों पर वाहनों की एंट्री बैन
चैती छठ को लेकर को लेकर पटना की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। 3 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शाम सात बजे तक तथा 4 अप्रैल को देर रात दो बजे से सुबह आठ तक शहर के कई मार्गों में वाहनों की एंट्री बैन रहेगी। वहीं कुछ रास्तों को डायवर्ट भी किया गया है। ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है।

जागरण संवाददाता, पटना। चैती छठ को लेकर दो दिनों तक शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। जिला प्रशासन के ट्रैफिक प्लान के अनुसार तीन अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शाम सात बजे तक तथा चार अप्रैल को देर रात दो बजे से सुबह आठ तक यह व्यवस्था प्रभावी रहेगी।
इस दौरान कई मार्गों पर वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित किया गया है। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने यह प्लान जारी किया है।
इन रास्तों में बदली यातायात व्यवस्था
- अशोक राजपथ से पूरब दीदारगंज तक किसी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा। इस मार्ग के सभी एंट्री प्वाइंट बंद रहेंगे।
- केवल खजांची रोड से पटना कॉलेज, पटना साइंस कॉलेज परिसर में पार्किंग के लिए छठ व्रतियों की गाड़ियां ही जाएंगी।
- कारगिल चौक से पश्चिम शाहपुर तक छठ व्रतियों की गाड़ियों का परिचालन होगा। सांध्यकालीन अर्घ्य को देखते हुए तीन मार्च को दो बजे से 5.30 बजे तक एवं चार को तीन बजे भोर से छह बजे तक दीघा मोड़ से आशियाना की ओर वाहनों का परिचालन नहीं होगा।
- इस अवधि में वाहन रामजीचक मोड़ से नजर रोड होते हुए नेहरू पथ की ओर जा सकेंगे। गायघाट की ओर जानेवाले वाहन पुराने अथवा नए बाइपास धनुकी मोड़, शीतला माता मंदिर अथवा बिस्कोमान गोलंबर से गायघाट की ओर जाएंगे। पास के निर्धारित स्थल पर इन वाहनों को पार्क किया जाएगा।
- जेपी गंगा पथ का उपयोग वर्जित रहेगा। कंगनघाट से मरीन ड्राइव पर पश्चिम की ओर वाहनों का प्रवेश नहीं होगा।
- जेपी सेतु पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। जेपी सेतु से राजधानी जानेवाले वाहनों को जेपी गंगा पथ पर नहीं आने दिया जाएगा।
- ये जेपी सेतु के संपर्क पथ से दीघा थाना होते हुए बढ़ेंगे। लोगों से इस अवधि में सोनपुर, छपरा, हाजीपुर जाने के लिए महात्मा गांधी सेतु के उपयोग का अनुरोध किया गया है। रामजीचक आरओबी से वाहन नहीं जाएंगे।
- दीघा में अशोक राजपथ से जेपी सेतु के नीचे व्रतियों का वाहन पाटली पथ उत्तरी छोर के पास यूटर्न करा पाटली पथ पर पार्क कराया जाएगा। अटल पथ से जेपी सेतु की ओर सामान्य वाहन नहीं चलेंगे।
इस रास्ते से जा सकेंगे इमरजेंसी वाहन
इमरजेंसी वाहनों को अशोक राजपथ व रूपसपुर नहर मोड़ से रामजीचक आरओबी के नीचे से जेपी सेतु के रास्ते जाने दिया जाएगा। अटल पथ पर दीघा से आर ब्लॉक की तरफ भी वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित किया गया है। वाहनों के पार्किंग की अनुमति भी नहीं होगी।
छठ व्रतियों के वाहन 3.30 बजे तक जेपी सेतु पूर्वी घाट तक जा सकेंगे। इसके बाद आनेवाले वाहनों की पार्किंग अटल पथ के पश्चिमी ले में की जाएगी। वहां से व्रतियों को पैदल जाना होगा। पाटीपुल घाट, दीघा घाट, शिवा घाट एवं मीनार घाट पर आनेवाले व्रतियों के वाहन पास के पार्किंग स्थल पर लगेंगे।
वहां से व्रती व स्वजन पैदल ही घाटों पर जाएंगे। इन घाटों पर वाहनों का प्रवेश व निकास जेपी सेतु के संपर्क पथ से रूपसपुर नहर रोड से होगा। जेपी गंगा पथ पर दीघा गोलंबर से गायघाट तक दोनेां फ्लैंक में वाहनों के परिचालन पर रोक है। जेपी गंगा पथ पर वाहन नहीं रुकेंगे।
शोक राजपथ पर आएंगे तो उन्हें गांधी चौक से बारी पथ में डायवर्ट कर दिया जाएगा। उन्हें अशोक राजपथ से गांधी मैदान की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। बिहटा से पूरब की ओर जानेवाले ट्रकों का परिचालन कन्हौली मोड़ से बहटा-सरमेरा पथ के रास्ते न्यू बाइपास फतुहा ओवरब्रिज के पास आना होगा।
नगर सेवा की पटना जंक्शन से दानापुर जानेवाली बसें गांधी मैदान में गेट नंबर 10 के अंदर पार्क की जाएगी। राजधानी में चल रहे निर्माण कार्यों से जुड़े वाहनों का परिचालन पहले दिन 10 बजे से चार अप्रैल की दोपहर 12 बजे तक वर्जित रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।