JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा- हर हाल में होगी जाति आधारित गणना, BJP के मंसूबे नहीं होंगे कामयाब
Bihar Caste Survey JDU प्रवक्ता ने कहा कि जाति आधारित गणना को रोकने के लिए बीजेपी चाहे जितना जोर लगा ले पर जदयू उनकी सारी साजिशों को ध्वस्त कर देगी। आगे कहा कि भाजपा शुरू से ही जातिगत गणना का विरोध करती आई है।

राज्य ब्यूरो, पटना: जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने शनिवार को कहा कि जाति आधारित गणना हर हाल में होगी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है।
BJP के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगेः राजीव रंजन
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा को यह लग रहा कि गरीबों और पिछड़ों को हक दिलाने के लिए राज्य सरकार की कवायद को उन्होंने अपनी साजिश से रोक दिया है पर भाजपा यह जान ले कि सूबे की सरकार उनके मंसूबों को सफल नहीं होने देगी।
जाति आधारित गणना को रोकने के लिए भाजपा चाहे जितना जोर लगा ले पर जदयू उनकी सारी साजिशों को ध्वस्त कर देगी। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि पिछड़े व अति पिछड़े समाज को उनके हक से वंचित रखने के लिए भाजपा शुरू से ही जातिगत गणना का विरोध करती आई है।
इसके नेता ऊपर से भले ही इस गणना के पक्ष में दिखने की कोशिश करें पर भीतर से वे इसके विरोध में हैं। भाजपा यह जान ले कि न्यायालय से इस मामले में हमें जीत मिलेगी।
SC ने हाईकोर्ट के आदेश को रखा था बरकरार
गौरतलब है कि जाति आधारित गणना को लेकर सियासी आरोप प्रत्यारोप के बीच गुरुवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाईकोर्ट के जाति आधारित गणना पर रोक लगाने से जुड़े आदेश को बरकरार रखा था। मामले की अगली सुनवाई 14 जुलाई को होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।