Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Caste Based Survey: जाति आधारित गणना पर सुशील मोदी कह गए बड़ी गंभीर बात, जदयू विधायक का भी नाम लिया

    Bihar caste census report News बिहार में जातीय गणना से संबंधित याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट ने नीतीश-तेजस्‍वी सरकार को नोटिस जारी किया है। इसी के साथ जातीय गणना को लेकर राज्‍य में असंतोष की स्थिति बनी हुई है। भाजपा सांसद सुशील मोदी ने जाति आधारित गणना को लेकर बेहद गंभीर बात कही। साथ ही नीतीश कुमार से रिपोर्ट की जांच कराने की मांग की।

    By Jagran NewsEdited By: Deepti MishraUpdated: Fri, 06 Oct 2023 08:51 PM (IST)
    Hero Image
    जातीय गणना की रिपोर्ट को लेकर सुशील मोदी का बयान। फाइल फोटो

     एएनआई, पटना। Bihar caste census report Newsबिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट आने के बाद से सियासत गरमा गई है। भाजपा सांसद और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने जातीय गणना की रिपोर्ट को लेकर नीतीश-तेजस्वी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद लोगों में नाराजगी है, इसलिए नीतीश कुमार को रिपोर्ट की जांच करनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जातिगत गणना से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए आज यानी शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने नीतीश सरकार (Nitish government) को नोटिस जारी किया है। जब भाजपा सांसद सुशील मोदी (BJP MP Sushil Modi) से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने नोटिस जारी किया है तो बिहार सरकार उसका जवाब देगी।

    'हमारी पार्टी के समय लिया गया था समय'

    सुशील मोदी ने कहा कि जब जातिगत गणना का फैसला लिया गया था, तब सभी दल सहमत थे। यह फैसला हमारी पार्टी की सरकार के समय में ही लिया गया था।

    उन्‍होंने कहा कि अब जब जातीय गणना की रिपोर्ट (Bihar caste census report) जारी की गई है तो उसमें दो-तीन जातियों को छोड़कर सभी लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं और लोगों में नाराजगी है। सभी को लग रहा है कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है, फर्जीवाड़ा हुआ है। आंकड़ों को कम करके दिखाया गया है।

    भाजपा नेता ने कहा कि ज्यादातर जातियों को लग रहा है कि उनकी संख्या जितनी अनुमानित है, उसको बहुत कम करके दिखाया जा रहा है। डेटा के साथ छेड़छाड़ की गई है। पूरे राज्‍य में असंतोष का वातावरण नजर आ रहा है।

    उन्होंने कहा, ''यहां तक की नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के सांसद सुनील कुमार पिंटू, जो तेलीय समाज से आत हैं, उन्‍होंने भी रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं। सुनील का कहना है कि राज्‍य भर से फोन आ रहे है कि तेली समाज की संख्या कम करके आंकी जा रही है। इसको लेकर 8 अक्टूबर को वह तेली समाज बैठक करने जा रहे हैं।'' 

    यह भी पढ़ें : जातीय गणना पर नीतीश की पार्टी के अंदर से ही उठे बगावती सुर, JDU सांसद ने की CM से दोबारा गणना कराने की मांग

    'कई जातियों के हैं 10-20 टाइटल'

    सुशील मोदी ने कहा, ''नीतीश कुमार को देखना चाहिए कि जातीय गणना की रिपोर्ट में कहां गड़बड़ी हुई है। क्‍यों लोग फोन-फोन करके कह रहे हैं कि उनके घर कोई आया ही नहीं। कहीं ऐसा तो नहीं कि दफ्तर में बैठे ही बैठे लोगों के बारे में जानकारियां भर दी गईं हों।''

    भाजपा नेता ने कहा कि राज्‍य में कई जातियां ऐसी भी हैं, जिनके 10-20 टाइटल हैं, वो ठीक से बता ही नहीं पाएं। अब तक दो दर्जन से ज्‍यादा जातियों के लोग मुझसे ही मिल चुके हैं। इसलिए जरूरी है कि नीतीश कुमार जातीय गणना की रिपोर्ट की एक बार जांच कराएं।

    यह भी पढ़ें : 'हम किसी सरकार को नीति बनाने से रोक नहीं सकते', जातीय गणना पर SC ने कहा; जनवरी 2024 में होगी सुनवाई