Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Caste Census : पूछे गए थे ये 17 सवाल, 9वें सवाल से तैयार हुई रिपोर्ट; आखिरी के जवाब पर झिझक रहे थे लोग

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Mon, 02 Oct 2023 06:21 PM (IST)

    Bihar Caste Census बिहार सरकार की ओर से कराई गई जातीय आधारित गणना की रिपोर्ट सोमवार को जारी कर दी गई। जदयू-आरजेडी गठबंधन वाली सरकार में अपर मुख्‍य सचिव विवेक कुमार सिंह ने रिपोर्ट जारी करते हुए कहा-राज्‍य में कुल 13 करोड़ से ज्‍यादा आबादी है। घर-घर जाकर लोगों से कुल 17 सवाल पूछे गए थे।

    Hero Image
    जाति आधारित गणना के समय लोगों से पूछे गए थे 17 सवाल

     राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Caste based Census Report : बिहार सरकार (JDU-RJD) की ओर से कराई गई जातीय आधारित गणना की रिपोर्ट सोमवार को जारी कर दी गई। नीतीश-तेजस्‍वी (Nitish Kumar- Tejashwi Yadav) सरकार में अपर मुख्‍य सचिव विवेक कुमार सिंह ने रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि राज्‍य में कुल 13 करोड़ से ज्‍यादा आबादी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    17वें नंबर के सवाल का जवाब देने में लोग झिझके

    जाति आधारित गणना (caste based census) के तहत प्रगणकों ( जाति की गणना करने वाले लोग) ने घर-घर जाकर लोगों से कुल 17 सवाल पूछे। इस दौरान शिक्षा से लेकर आर्थिक स्थिति से जुड़े सवाल थे। नौवें नंबर पर यह सवाल पूछा गया था कि आप कौन से जाति के हैं? जबकि आखिरी यानि 17वें नंबर के सवाल का जवाब देने में लोग झिझक रहे थे। पढ़िए वो सवाल जो गणना के समय लोगों से पूछे गए थे।

    1. परिवार के सभी सदस्यों का पूरा नाम क्या है?

    2.  पिता या पति का नाम क्या है?

    3.  परिवार के प्रधान सदस्य से आपका क्या संबंध है?

    4.  उम्र

    5.  लिंग

    6.  वैवाहिक स्थति

    7.  धर्म

    8.  धर्म का नाम

    9.  जाति का नाम

    10. शैक्षणिक योग्यता

    11.  कार्यकलाप व आवासीय स्थिति

    12. अस्थायी प्रवासीय स्थिति

    13. कंप्यूटर या लैपटाप है या नहीं

    14. मोटरयान है कि नहीं

    15. कृषि भूमि का विवरण

    16. आवासीय भूमि का विवरण

    17. सभी स्तोत्रों से मासिक आय

    यह भी पढ़ें - बिहार की जाति आधारित जनगणना पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आई सामने, नीतीश-तेजस्वी की तारीफ में कही ये बात

    यह भी पढ़ें - Bihar caste report: बिहार में 190 ऐसी जातियां, जिनकी आबादी एक प्रतिशत भी नहीं; रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़े