Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Caste Survey: जाति आधारि‍त गणना पर केंद्र के रवैये से भड़के बाप-बेटे, लालू-तेजस्‍वी ने BJP पर निकाली भड़ास

    By Jagran NewsEdited By: Prateek Jain
    Updated: Tue, 29 Aug 2023 01:00 AM (IST)

    Bihar Caste Survey बिहार में जाति आधारित गणना के मामले को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है। केंद्र ने जनगणना के संबंध में संवैधानिक और कानूनी स्थिति साफ करते हुए कहा कि संविधान के तहत केंद्र सरकार के अलावा कोई अन्य संस्था जनगणना या जनगणना जैसी कोई कार्रवाई करने की अधिकारी नहीं है।

    Hero Image
    जाति आधारि‍त गणना पर केंद्र के हलफनामे के बाद भाजपा पर हमला बोला है। (फाइल फोटो)

    पटना, एएनआई। Bihar News: बिहार में जाति आधारित गणना के मामले को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है।

    केंद्र ने जनगणना के संबंध में संवैधानिक और कानूनी स्थिति साफ करते हुए कहा कि संविधान के तहत केंद्र सरकार के अलावा कोई अन्य संस्था जनगणना या जनगणना जैसी कोई कार्रवाई करने की अधिकारी नहीं है। केंद्र के इस हलफनामे के बाद बिहार में सत्‍ता में मौजूद दलों एवं कई नेताओं ने इसपर प्रतिक्रि‍या दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू ने भाजपा पर हमला बोला

    राजद के सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि भाजपा और संघ (आरएसएस) इस सर्वे को नहीं होने देना चाहते हैं। इन दोनों में ही गड़ब‍ड़ी है। यह एक सर्वे है।

    तेजस्‍वी भी भाजपा पर गरमाए

    तेजस्‍वी ने कहा कि इन लोगों को ज्ञान नहीं है और ज्ञान है भी तो एक ही है, वो है झूठ बोलना। सच्‍ची बात को दबाना और अपने एजेंडे को सामने लाना।

    उन्‍होंने केंद्र सरकर के हलफनामे के एक बिंदु का जिक्र करते हुए कहा कि यह साफ हो गया कि बीजेपी यह चाहती ही नहीं है कि जाति सर्वे हो। 

    अगर कोई राज्‍य स्वतंत्र रूप से सर्वे भी करा रही है, जो गरीबों, जातियों को देखते हुए उनके आर्थ‍िक विकास के मद्देनजर कराया जा रहा है तो उसे भी रोका जा रहा है। भाजपा का चेहरा सबके सामने आ चुका है।

    तेजस्‍वी ने कहा कि केंद्र ने तो लोकसभा में भी जाति गणना के लिए मना कर दिया था। कहा कि हर जगह विरोध करने वाले लोग इनके ही हैं।

    शपथ पत्र से भाजपा का असली चेहरा सामने आया : विजय चौधरी

    जदयू के वरिष्ठ नेता तथा राज्य के वित्त एवं वाणिज्यकर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सोमवार को कहा कि जाति आधारित गणना के मामले में सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई में गृह मंत्रालय द्वारा शपथ पत्र दाखिल करने के बाद केंद्र सरकार व भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है।

    वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार में चल रही जाति आधारित गणना की प्रक्रिया को रोकने की साजिश के तहत यह कहा गया है कि बिहार सरकार को इसे कराने का अधिकार ही नहीं है।

    संविधान की संघ सूची के जिस इंट्री 69 की बात कही गयी है, उस पर पटना उच्च न्यायालय ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि 2008 की केंद्र सरकार की अधिसूचना ही राज्य सरकार को इसके लिए अधिकार देती है।

    वित्त मंत्री ने कहा कि अब साफ है कि प्रदेश के भाजपा नेताओं द्वारा जाति आधारित गणना के पक्ष में दिया गया बयान भी सिर्फ फरेब ही था।

    यह समझ से परे है कि कैसे बिहार के भाजपा नेता भी अपने आका के जाल-फरेब में फंसकर डूबने लगते हैं। बिहार की जनता यह देख और समझ रही है।