Bihar Caste Census: जाति गणना को लेकर JDU सांसद अपनी ही सरकार पर बरसे, 'सही तरीके से नहीं हुई गिनती...'
सुनील कुमार पिंटू सीतामढ़ी से जदयू के सांसद हैं। उनका कहना है कि लोगों में इस बात का आक्रोश है कि उनकी गिनती सही तरीके से नहीं हुई। उन लोगों के साथ नाइंसाफी हुई है। जाति आधारित गणना में तेली समाज की जो संख्या बतायी जा रही है वह विश्नसनीय नहीं है। जदयू सांसद ने जाति आधारित गणना के आंकड़ों पर भी सवाल उठाया है।
राज्य ब्यूरो, पटना : बिहार में जाति आधारित गणना को लेकर JDU सांसद ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़ा किया है। जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि जाति गणना में तेली समाज की गिनती सही तरीके से नहीं की गयी। जदयू सांसद ने जाति आधारित गणना के आंकड़ों पर भी सवाल उठाया है।
सही तरीके से नहीं की गयी की गिनती
गुरुवार को उन्होंने कहा कि तेली समाज की गिनती सही तरीके से नहीं की गयी। इस संबंध में उन्होंने आठ अक्टूबर को पटना में तेली समाज से जुड़े लोगों की बैठक बुलायी है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपेंगे। यह मांग की जाएगी कि इस समाज से जुड़े लोगों की गणना फिर से की जाए।
संख्या विश्नसनीय नहीं
सुनील कुमार पिंटू सीतामढ़ी से जदयू के सांसद हैं। उनका कहना है कि तेली समाज के लोगों में इस बात का आक्रोश है कि उनकी गिनती सही तरीके से नहीं हुई। उन लोगों के साथ नाइंसाफी हुई है। जाति आधारित गणना में तेली समाज की जो संख्या बतायी जा रही है वह विश्नसनीय नहीं है।
बता दें कि बिहार की जाति अधारित गणना को लेकर केंद्र और बीजेपी के नेता लगातार नीतीश सरकार पर निशाना साध रहे हैं। राज्य के कई बीजेपी नेताओं ने गणना सही तरीके से न करने को लेकर सवाल उठाया है।
यह भी पढ़ेंः Bihar caste report: बिहार में 190 ऐसी जातियां, जिनकी आबादी एक प्रतिशत भी नहीं; रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़े