Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Bridge Collapse के लिए पहली और दूसरी बार CM ही जिम्मेदार', RJD नेता का बड़ा बयान- नीतीश कुमार मानें अपनी गलती

    By Jagran NewsEdited By: Deepti Mishra
    Updated: Wed, 07 Jun 2023 07:48 PM (IST)

    पुल हादसे को लेकर राजद विधायक सुधाकर सिंह ने बुधवार को नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि पहले भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही पुल ढहा था और दूसरी बार भ ...और पढ़ें

    Hero Image
    राजद विधायक बोले- पुल के लिए नीतीश कुमार ही जिम्मेदार।

     जागरण डिजिटल डेस्क, पटना: भागलपुर-सुल्तानगंज में अगुवानी घाट पुल के भरभराकर ढहने के बाद से बिहार में सियासत जोरों पर है। भाजपा और महागठबंधन के नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच, राजद के विधायक सुधाकर सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पुल गिरने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुल हादसे को लेकर राजद विधायक सुधाकर सिंह ने बुधवार को नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि पहले भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही पुल ढहा था और दूसरी बार भी उन्हीं के नेतृत्व में पुल गिरा है, इसलिए वो ही इस हादसे के लिए जिम्मेदार हैं।

    नीतीश स्वीकार करें अपनी गलती

    उन्होंने ने कहा कि नीतीश कुमार को अपनी सफलता स्वीकार करनी चाहिए। उन्हें राज्य का मुखिया होने के नाते स्‍वीकार करना चाहिए कि उनके नेतृत्व में बिहार में ठीक से काम नहीं हो रहा है। राज्य का मुखिया अगर विफलता स्वीकार करता है तब भी उसके लिए दंड का कोई प्रावधान नहीं है।

    राजद विधायक ने कहा कि फिर भी नीतीश कुमार प्रधान सचिव को बलि का बकरा बना रहे हैं, क्योंकि सत्ता में बैठे लोग नीतीश की आंख में आंख डालकर बात नहीं कर सकते हैं। जबकि ये राज्‍य सरकार की विफलता है, अगर प्रधान सचिव विफल रहे हैं तो ये भी मुख्यमंत्री की ही विफलता है।

    उन्होंने कहा कि प्रधान सचिव की नियुक्ति भी तो मुख्यमंत्री ने ही की है। बिहार की जनता सब देख रही है, सही समय आने पर वह नीतीश कुमार को जवाब देगी।  

    मेरी जवाबदेही जनता के प्रति...

    जब उनसे पूछा गया कि आपके नेता तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ खड़े हैं और आप खिलाफ, ऐसा क्यों? इसके जवाब में सुधाकर सिंह ने कहा, मैं तेजस्वी यादव को बधाई देता हूं कि उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कंपनी को पुल का ढांचा तोड़कर फिर से बनाना होगा, उसी खर्च पर जो सरकार ने उसे दिया है। हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि हमारी जिम्मेदारी 243 सीटों के लिए है। 243 में से एक सदस्य में भी  हूं, इसलिए कह रहा हूं।''