Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार बोर्ड: मैट्रिक की परीक्षा भी होगी OMR शीट पर, जानिए और क्या होगा खास

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Tue, 30 Jan 2018 11:44 PM (IST)

    बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा भी अब ओएमआर शीट पर होगी। साथ ही परीक्षार्थियों को इस बार ऑब्जेक्टिव और सबजेक्टिव प्रश्नों के सेट एक साथ परीक्षार्थियों ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिहार बोर्ड: मैट्रिक की परीक्षा भी होगी OMR शीट पर, जानिए और क्या होगा खास

    पटना [जेएनएन]। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में इस साल ऑब्जेक्टिव और सबजेक्टिव प्रश्नों के सेट एक साथ परीक्षार्थियों को मिलेंगे। निर्धारित समय में परीक्षार्थी अपनी सुविधानुसार किसी भी सेट के प्रश्नों के जवाब हल कर सकेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैट्रिक परीक्षा में पहली बार परीक्षार्थी ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का जवाब ओएमआर शीट पर देंगे। जबकि इंटर के परीक्षार्थी पूर्व से ही वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का जवाब ओएमआर शीट पर देते रहे हैं। पिछले साल तक इंटर के परीक्षार्थियों को कुल अंक के 40 फीसद वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करने के लिए एक घंटा 15 मिनट का समय मिलता था। इसे जमा करने के बाद सबजेक्टिव प्रश्नपत्र का सेट दिया जाता था। 

    बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है। अब यह परीक्षार्थियों पर निर्भर करेगा कि वे कब किस सेट के प्रश्न हल करेंगे। इस साल वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की संख्या भी कुल अंक का 50 फीसद होगी। परीक्षा प्रणाली पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित हो गई है।

    पिछले साल परीक्षा संचालन के दौरान उत्पन्न कठिनाइयों से सीख लेते हुए कई स्तर पर फेरबदल किए गए हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर परीक्षा 6 से 16 फरवरी तथा 21 से 28 फरवरी तक होगी। 

    ओएमआर शीट से नहीं करें छेड़छाड़ 

    बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि ओएमआर शीट कंप्यूटर द्वारा स्कैन की जाएगी। इस कारण इससे किसी तरह की छेड़छाड़ नुकसानदायक होगी। निर्देश का पूरा पालन करते हुए छात्र जवाब दें। एक बार गोला भर देने के बाद उसे ब्लेड या ह्वाइटनर का उपयोग कर मिटाएं नहीं। ऐसा करने पर रिजल्ट प्रभावित होगा। परीक्षाफल भी रद किया जा सकता है।

    इस बार उत्तरपुस्तिका का मुख्यपृष्ठ ओएमआर शीट होरी। यह तीन भागों में बंटी होगी। वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के जवाब के लिए अलग से ओएमआर शीट उपलब्ध कराई जाएगी। उत्तरपुस्तिका और ओएमआर शीट पर कुछ भी अंकित करने से पहले परीक्षार्थी सुनिश्चित कर लें कि उसके सभी पन्ने दुरुस्त हैं। किसी तरह की परेशानी होने पर वीक्षक को सूचना दें। 

    बॉल पेन से ही भरें ओएमआर शीट 

    इंटर और मैट्रिक के परीक्षार्थी नीले या काले बॉल पेन से ही ओएमआर शीट भरेंगे। पेंसिल से ओएमआर शीट का गोला नहीं भरें। 100 अंक की परीक्षा में बहुविकल्प वाले 50 वस्तुनिष्ट प्रश्न होंगे, 80 अंक में 40 प्रश्न तथा 70 अंक वाली परीक्षा में 35 प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे।