Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board Exam: 2027 में मैट्रिक परीक्षा देने वालों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तारीख तक करें आवेदन

    By Ravi Kumar(Patna) Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 05 Aug 2025 08:04 AM (IST)

    बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा 2027 में शामिल होने वाले नौवीं कक्षा के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि जारी कर दी है। छात्र 5 से 19 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के दौरान आधार नंबर देना अनिवार्य है और न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए। छात्र वोकेशनल कोर्स का भी चयन कर सकते हैं।

    Hero Image
    छात्र 5 से 19 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि जारी कर दी है। मैट्रिक परीक्षा 2027 में शामिल होने वाले विद्यार्थी पांच से 19 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन से पहले विद्यालय को 16 अगस्त तक निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। जिन विद्यार्थियों का शुल्क जमा हो जाएगा, उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 19 अगस्त तक भरा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर किसी कारणवश शुल्क जमा करने के बावजूद किसी विद्यार्थी का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन छूट गया है तो वह 19 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकता है। परीक्षा समिति ने कहा है कि विद्यार्थी का परीक्षा फॉर्म रजिस्ट्रेशन फॉर्म के दौरान उल्लेखित विवरण के अनुसार ही भरना है, इसलिए जरूरी है कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय सावधानी बरती जाए, ताकि बाद में उसमें कोई बदलाव करने की जरूरत न पड़े।

    रजिस्ट्रेशन के कॉलम-16 में परीक्षार्थी का आधार नंबर अंकित होगा। अगर परीक्षार्थी के पास आधार कार्ड नहीं है तो कॉलम-17 में इसकी घोषणा अनिवार्य रूप से की जाएगी। रजिस्ट्रेशन कराने वाले विद्यार्थी की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए। इससे कम आयु वाले विद्यार्थी का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।

    अतः 1 मार्च 2013 के बाद जन्मतिथि वाले परीक्षार्थियों का वार्षिक परीक्षा 2027 के लिए पंजीकरण नहीं होगा। नियमित श्रेणी के छात्रों के लिए पंजीकरण शुल्क 350 रुपये और स्वतंत्र श्रेणी के लिए 480 रुपये जमा करने होंगे।

    शिक्षण संस्थान द्वारा ऑनलाइन डाटा एंट्री शुल्क 50 रुपये से 30 रुपये तक रखा जाएगा। जिसका उपयोग शिक्षण संस्थान द्वारा छात्र का ऑनलाइन आवेदन भरने और उन्हें डमी पंजीकरण कार्ड डाउनलोड करके उपलब्ध कराने में किया जाएगा। ऑनलाइन पंजीकरण भरते समय किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 9470247290 या 8146568498 पर कॉल कर सकते हैं।

    वोकेशनल कोर्स का कर सकते हैं चुनाव

    बिहार बोर्ड के छात्र अब वोकेशनल कोर्स भी पढ़ सकते हैं। छात्र को पंजीकरण के समय ही वोकेशनल कोर्स चुनना होगा। मैट्रिक परीक्षा 2027 में शामिल होने वाले छात्र आठवें विषय के रूप में सिक्योरिटी, रिटेल, टूरिज्म, ऑटोमोबाइल, रिटेल मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलीकॉम और आईटी-आईआईटीएस ट्रेड का चयन कर सकते हैं।

    बोर्ड ने नौवीं कक्षा से वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई का मौका दिया है। बिहार बोर्ड की ओर से फिलहाल नौवीं कक्षा में नामांकित छात्रों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। मैट्रिक परीक्षा कार्यक्रम में मुख्य विषयों के अलावा भाषा और अतिरिक्त विषय शामिल थे, लेकिन अगले साल 2027 में मुख्य विषयों के अलावा वोकेशनल कोर्स भी शामिल किए जाएंगे। बोर्ड इन छात्रों को एडमिट कार्ड भी जारी करेगा।

    बिहार बोर्ड इन पांच वोकेशनल कोर्स की 70 अंकों की परीक्षा आयोजित करेगा। वहीं, 30 अंकों की प्रैक्टिकल परीक्षा एसएससी (सेक्टर स्किल काउंसिल) भारत सरकार द्वारा ली जाएगी। प्रैक्टिकल परीक्षा लेने के बाद एसएससी बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के माध्यम से अंक बिहार बोर्ड को भेजेगा। इसके बाद बोर्ड की ओर से इन छात्रों का रिजल्ट जारी किया जाएगा।