Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Inter Exam: बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा आज से, 13.04 लाख परीक्षार्थियों ने लिया भाग; इस तरह की जा रही है निगरानी

    By Ravi Kumar(Patna) Edited By: Mukul Kumar
    Updated: Thu, 01 Feb 2024 12:37 PM (IST)

    Bihar Intermediate Exam बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा आज से शुरू हो गई है। इसके मद्देनजर सेंटर्स पर काफी सख्ती देखी जा रही है। परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इसके लिए राज्य के 38 जिलों में 1523 केंद्र बनाए गये हैं। परीक्षा में 1304352 परीक्षार्थी शामिल होंगे जिसमें 677921 छात्र तथा 626431 छात्राएं हुई हैं।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 2024 गुरुवार से शुरू हो रही है। परीक्षा 12 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इसके लिए राज्य के 38 जिलों में 1,523 केंद्र बनाए गये हैं। परीक्षा में 13,04,352 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें 6,77,921 छात्र तथा 6,26,431 छात्राएं होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले दिन एक फरवरी को प्रथम पाली में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक जीवविज्ञान (विज्ञान) व दर्शन शास्त्र (कला) की परीक्षा होगी। अपराह्न दो बजे से सायं 5.15 बजे तक दूसरी पाली में अर्थशास्त्र (कला व वाणिज्य) की परीक्षा होगी।

    पहली पाली में परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले नौ बजे तक केंद्र में प्रवेश लेना होगा। अपराह्न दो बजे शुरू होने वाली द्वितीय पाली की परीक्षा के लिए डेढ़ बजे तक प्रवेश करना होगा। इसके बाद केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।

    पहली पाली में शामिल होंगे 4.62 लाख परीक्षार्थी

    इंटर परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में जीवविज्ञान व अर्थशास्त्र (कला) की परीक्षा होगी, जिनमें शामिल होने के लिए राज्य में 4,62,425 परीक्षार्थियों ने फार्म भरे हैं। दूसरी पाली में अर्थशास्त्र (कला व वाणिज्य) की परीक्षा में कुल 89,691 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए सभी जिलों में चार माडल केंद्र बनाए गये हैं।

    11 व 3:30 बजे ले ली जाएंगी ओएमआर शीट

    पहली पाली की परीक्षा 9.30 बजे शुरू हो जाएगी। ओएमआर शीट 11 बजे ली जाएगी। इसके बाद परीक्षा 12.45 में समाप्त होगी। दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे दोपहर में शुरू होगी। इसके लिए ओएमआर शीट 3.30 बजे ली जाएगी। परीक्षा 5.15 बजे शाम को समाप्त होगी। सभी विषयों में प्रश्नपत्र 10 सेट कोड में उपलब्ध रहेंगे। सभी को अलग-अलग सेट के प्रश्न पत्र मिलेंगे। परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी से की जाएगी। सभी केंद्रों की वीडियोग्राफी होगी।

    प्रिंटेड रहेंगे परीक्षार्थी के विवरण

    गत वर्षों की तरह इस बार भी उत्तरपुस्तिका एवं ओएमआर शीट पर परीक्षार्थियों के फोटो सहित नाम, रौल कोड, रौल नंबर, विषय कोड, विषय का नाम, पाली, पंजीयन संख्या एवं परीक्षा की तिथि आदि पहले से प्रिंटेड रहेंगे।

    वाट्सएप ग्रुप पर देनी होगी सूचनाएं

    सूचनाओं के तुरंत आदान-प्रदान के लिए बीएसईबी एग्जाम 2024 नाम से वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें सभी जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पदाधिकारी जुड़े हैं।

    स्मार्ट वाच पहन कर आए तो बाहर

    परीक्षार्थियों को इलेक्ट्रानिक घड़ी व स्मार्ट वाच पहन कर परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं करना है। परीक्षार्थी मात्र सुई वाली घड़ी पहन कर ही परीक्षा भवन में प्रवेश कर सकते हैं।

    कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के उद्देश्य से केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे तथा हर 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था की गई है। केंद्राधीक्षक को छोड़कर परीक्षा कक्ष में कोई भी परीक्षार्थी, वीक्षक तथा अन्य पदाधिकारी या कर्मी मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएंगे।

    पटना में 77,012 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

    पटना में 77,012 परीक्षार्थी इंटर परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए 78 सेंटर बनाए गये हैं। इनमें 36,524 छात्राएं एवं 40,488 छात्र शामिल होंगे। पटना में चार माडल परीक्षा केंद्र राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बांकीपुर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्री नगर, जेडी वीमेंस कालेज बेली रोड एवं राजकीय बालिका उच्च विद्यालय गर्दनीबाग बनाए गये हैं।

    प्रवेश पत्र में गड़बड़ी हो तो लेकर जाएं पहचान पत्र

    परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि वैसे परीक्षार्थी, जिनके प्रवेश पत्र में फोटो की त्रुटि हो गयी है, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गयी है। उन्हें पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। छात्र आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आइडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा फोटोयुक्त बैंक पासबुक लेकर परीक्षा केंद्र पर आएं।

    वीक्षकों को देना होगा घोषणा पत्र

    परीक्षा केंद्र पर दो स्तरों में परीक्षार्थियों की जांच की जाएगी। पहली जांच परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय गेट पर तथा दूसरी हर 25 परीक्षार्थी पर प्रतिनियुक्त एक वीक्षक द्वारा परीक्षा कक्ष में की जाएगी। वीक्षक को 25 परीक्षार्थियों की जांच करते हुए इस आशय का घोषणा-पत्र देना है कि उनके प्रभार के अंतर्गत 25 परीक्षार्थियों की जांच में कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं पाई गयी है।

    किसी प्रकार की परेशानी हो तो करें काल

    इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 के सफल संचालन के लिए नियंत्रण कक्ष बुधवार से काम करने लगा है। परीक्षा संचालन के क्रम में किसी प्रकार की समस्या होने पर समिति के कंट्रोल रूम के 0612-2232227 या 0612-2232257 नंबर पर सूचित कर उसका समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

    जूता-मोजा पहनकर आने की अनुमति

    परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि ठंड को देखते हुए परीक्षार्थियों को इस बार इंटर की परीक्षा में जूता-मोजा पहनकर आने की अनुमति दी गई है। मैट्रिक की परीक्षा में इस नियम में परिवर्तन किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Board 12th Exam 2024 Live Photos : इंटर की परीक्षा में देर से पहुंचे छात्रों का हंगामा, पत्थर बरसाए; दीवार फांदकर केंद्र में घुसने की कोशिश

    Bihar Politics: कर्पूरी ठाकुर पर फिर राजनीति शुरू, Nitish Kumar की पार्टी ने अब लालू यादव और UPA सरकार पर उठा दिया सवाल