BSEB 12th Admit Card: इंटर परीक्षा के लिए 12.90 लाख परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र जारी, यहां से डाउनलोड करें
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 (BSEB Inter Admit Card 2025) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। लगभग 12.90 लाख परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। एडमिट कार्ड 31 जनवरी तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। स्कूल के प्रधान यूजर आईडी और पासवर्ड से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड स्कूल से प्राप्त करेंगे।
जागरण संवाददता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 (Bihar Inter Exam 2025 Admit Card) के सैद्धांतिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। सैद्धांतिक परीक्षा एक से 15 फरवरी तक आयोजित होगी। परीक्षा का एडमिट कार्ड 31 जनवरी तक वेबसाइट http://seniorsecondary.biharboardonline.com पर अपलोड रहेगा।
स्कूल के प्रधान यूजर आइडी एवं पासवर्ड दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और सभी विद्यार्थियों को वितरित करेंगे। परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड स्कूल से प्राप्त करेंगे। इस बार इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 में लगभग 12 लाख 90 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।
बिहार बोर्ड ने कहा कि यह एडमिट कार्ड फाइनल हैं। इसमें अब सुधार नहीं किया जा सकता है। अतः किसी ही संस्थान के प्रधान अथवा परीक्षा केंद्रों के अधीक्षक द्वारा किसी भी परीक्षार्थी के जारी प्रवेश पत्र में अंकित विषय, विषयों में किसी भी परिस्थिति में न तो सुधार किया जाएगा और न ही भिन्न विषय से परीक्षा में सम्मिलित कराया जाएगा।
एडमिट कार्ड सेंटअप परीक्षा में फेल, अनुपस्थित विद्यार्थी को एडमिट कार्ड जारी नहीं करेंगे। अगर फेल या अनुपस्थित विद्यार्थी को एडमिट कार्ड जारी किया जाता है तो इसे घोर अनियमितता मानते हुए समिति द्वारा स्कूल के प्रधान पर कार्रवाई की जाएगी।
श्रुति लेखक के लिए पहली से पहले देनी होगी जानकारी
- दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए श्रुति लेखक की सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए परीक्षार्थियों को जिला शिक्षा पदाधिकारी को परीक्षा से पहले जानकारी देनी होगी।
- परीक्षा समिति ने कहा है कि अगर किसी को एडमिट कार्ड डाउनलोड होने में असुविधा होती है तो फोन नंबर 0612-2230039 पर फोन कर सकते हैं।
18 तक नहीं चलेंगी आठवीं तक की कक्षाएं
कनकनी में कमी नहीं हो रही। जनजीवन पर इसका व्यापक प्रभाव पड़ रहा है। इसको देखते हुए पटना के सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों में आठवीं तक की छुट्टी एक बार फिर बढ़ा दी गई है। जिला दंडाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने 18 जनवरी तक के लिए यह आदेश जारी किया है। आठवीं से ऊपर की कक्षाएं भी बदले समय में चलेंगी।
जिला दंडाधिकारी ने 15 जनवरी को जारी आदेश में कहा है कि जिले में अत्यधिक ठंड की स्थिति है। इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना है। इसको देखते हुए सभी प्री स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों समेत निजी एवं सरकारी स्कूलों में आठवीं तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 18 जनवरी तक के प्रतिबंध लगाया जाता है।
इससे ऊपर की कक्षाएं सुबह नौ से अपराह्न 3.30 बजे तक संचालित की जा सकती हैं। बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन इससे मुक्त रहेगा।
ये भी पढ़ें- CBSE Admit Card 2025: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम एडमिट कार्ड जल्द हो सकते हैं जारी, 15 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।