Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार बोर्ड जोसा को पहले ही भेज चुका है कटऑफ, छात्रों को नहीं होगा नुकसान, जानें Patna News

    By Edited By:
    Updated: Sat, 29 Jun 2019 08:37 AM (IST)

    बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अनुसार छात्रों को नुकसान नहीं होगा। जोसा के स्तर से समन्वय की कमी के कारण एनआइटी के लिए बिहार बोर्ड का कटऑफ प्रदर्शित ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिहार बोर्ड जोसा को पहले ही भेज चुका है कटऑफ, छात्रों को नहीं होगा नुकसान, जानें Patna News

    पटना, जेएनएन। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि टॉप-20 परसेंटाइल का कटऑफ पूर्व में ही ज्वाइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) को भेजा जा चुका है। जोसा के स्तर से समन्वय की कमी के कारण एनआइटी के लिए बिहार बोर्ड का कटऑफ प्रदर्शित नहीं हो सका है। बिहार बोर्ड के छात्रों को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। जोसा व अन्य संबंधित संस्थानों से बिहार बोर्ड छात्रहित में संपर्क किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों को नहीं होगी परेशानी

    एनआइटी पटना सेंटर के एडमिशन इंचार्ज डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि समन्वय के अभाव में बिहार बोर्ड का कटऑफ जारी नहीं हुआ है। इससे छात्रों को फिलहाल कोई परेशानी नहीं होगी। लेकिन, दो जून तक वेबसाइट पर जोसा को कटऑफ की सूचना अपलोड करनी होगी। अपलोड नहीं होने की स्थिति में नामांकन एजेंसी एनआइटी तिरुचिरापल्ली को सभी सेंटरों को बिहार बोर्ड का कटऑफ का मेल जारी करना होगा।

    आइआइटी के लिए बिहार बोर्ड का कटऑफ 346

    जोसा की वेबसाइट के अनुसार बिहार बोर्ड के सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के आइआइटी में नामांकन के लिए कटऑफ 346 है। इस सालओबीसी का कटऑफ 347, एससी का 332, एसटी का 339 तथा दिव्याग छात्रों का 332 निर्धारित है। बिहार बोर्ड का कटऑफ 75 फीसद अंक से कम है। इस कारण आइआइटी व एनआइटी में नामांकन के लिए टॉप-20 परसेंटाइल ही मान्य होगा।