Bihar Board: डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 5 जुलाई को होगा जारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 2026 में इंटर और मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए 5 जुलाई को डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी करेगी। छात्र 5 से 25 जुलाई तक वेबसाइट पर कार्ड में हुई त्रुटियों को सुधार सकते हैं। शिक्षण संस्थानों के प्रधानों को डाउनलोड करके छात्रों को देना होगा। नाम और माता-पिता के नाम में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटर और मैट्रिक 2026 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड पांच जुलाई को जारी कर देगा।
रजिस्ट्रेशन कार्ड में हुई त्रुटि में सुधार विद्यार्थी 5 से 25 जुलाई तक करा सकते हैं। इंटर की वेबसाइट के लिए http://seniorsecondary.biharboardonline.com/ व मैट्रिक के लिए वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com/ पर डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड उपलब्ध रहेगा।
परीक्षा समिति ने कहा है कि शिक्षण संस्थान के प्रधान वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करके अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ अपने संस्थान के विद्यार्थी को दो प्रतियों में प्राप्त कराएंगे।
डमी रजिस्ट्रेशन में अंकित नाम, माता-पिता के नाम मात्र लघु स्पेलिंग, फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय आदि से संबंधित त्रुटि सुधार ही कराया जा सकता है। विद्यार्थी के नाम, माता-पिता के नाम में पूर्ण परिवर्तन किसी भी स्थिति में नहीं किया जाएगा।
भविष्य में यदि यह पाया जाता है कि त्रुटि संशोधन के क्रम में किसी विद्यार्थी की पूर्ण पहचान बदल दी गई है, तो उनका सूचीकरण, रजिस्ट्रेशन रद कर दिया जाएगा।
परीक्षा समिति ने कहा है कि यदि डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में किसी तरह की त्रुटि पाई जाती है तो विद्यार्थी उसे कलम से सुधार करेंगे। त्रुटि का ऑनलाइन सुधार शिक्षण संस्थान के प्रधान परीक्षा समिति के पोर्टल पर 5 से 25 जुलाई तक करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।