Move to Jagran APP

Bihar Board 10th Result Girls Vs Boys: इस बार लड़कों ने मारी बाजी, टॉप टेन में 46 छात्रों का कब्जा

BSEB 10th result Girls Vs Boys बिहार बोर्ड के 16 लाख परीक्षार्थियों का आखिरकार आज इंतजार खत्म हो गया। बिहार बोर्ड परीक्षा समिति ने दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार शेखपुरा के मो रुमान अशरफ टॉपर बने। वहीं 90 विद्यार्थियों ने टॉप 10 में जगह बनाई है।

By Jagran NewsEdited By: Roma RaginiPublished: Fri, 31 Mar 2023 11:59 AM (IST)Updated: Fri, 31 Mar 2023 03:21 PM (IST)
Bihar Board 10th Result Girls Vs Boys: इस बार लड़कों ने मारी बाजी, टॉप टेन में 46 छात्रों का कब्जा
Bihar Board 10th Result Girls Vs Boys बिहार बोर्ड में लड़कों ने मारी बाजी

पटना, जागरण डिजिटल। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट ( Bihar Board Matric Results 2023) शुक्रवार को जारी कर दिया है। इस बार शेखपुरा के मो रुमान अशरफ टॉपर बने। वहीं, टॉप टेन में 46 लड़कों का कब्जा रहा।

loksabha election banner

बिहार बोर्ड के मैट्रिक परिणाम में इस बार टॉप-10 में कुल 90 छात्र हैं, जिनमें से 36 लड़कियां हैं। टॉप पांच में 21 विद्यार्थी रहे। टॉपर मोहम्मद रुमान अशरफ को 97.8% (489) अंक मिले हैं। जबकि सेकंड टॉपर नम्रता और ज्ञानी अनुपमा को 97.2%(486) अंक मिले हैं।

2,73,933 लड़के फर्स्ट डिवीजन से पास

इस बार, प्रथम श्रेणी में 2,73,933 छात्र और 2,00,682 छात्रा पास हुईं हैं। वहीं, द्वितीय श्रेणी में छात्र 2,49,311 और 2,62,312 लड़कियां पास हुईं। तृतीय श्रेणी में 1,29,004 लड़के और 1,70,514 छात्राएं पास हुईं। 

बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में इस साल 16 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इस बार कुल 13, 05,203 छात्र-छात्राएं पास हुए। जिनमें से 6,61,570 लड़के और 6,43,633 लड़कियां हैं।

पिछले साल रामायनी रॉय ने किया था टॉप

बता दें कि पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 31 मार्च 2023 को जारी किया गया था। साल 2022 में 10वीं कक्षा की परीक्षा में रामायनी रॉय ने बाजी मारी थी। औरंगाबाद के दाऊदनगर हाईस्कूल की छात्रा रामायनी को पूरे बिहार प्रदेश में पहला स्थान मिला था। वहीं, सानिया कुमारी और विवेक ठाकुर दूसरे स्थान पर रहे थे। टॉप टेन में छह छात्राओं ने जगह बनाई थी।

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 का पास प्रतिशत 79.88% रहा था। एग्जाम देने वाले छात्रों की संख्या 16,48,894 थी, जिसमें से 12,86,971 छात्र ही पास हुए। इस तरह पासिंग पर्सेंटेज 79.88 फीसदी रहा। कुल 6,08,861 लड़कियों और 6,78,110 लड़कों ने बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2022 पास की।

टॉपरों को मिलेगा लैपटॉप और कैश प्राइज

बिहार विद्यालयी परीक्षा समिति की घोषणा के अनुसार वरीयता सूची में शीर्ष पांच स्थान पर काबिज होने वाले टॉपरों को लैपटॉप, नकद पुरस्कार और ई-बुक रीडर उपहार स्वरूप दिए जाएंगे।

प्रथम रैंक हासिल करने वाले स्टूडेंट को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर दिया जाएगा। दूसरे स्थान पर रहने वाले मेधावियों को 50,000 रुपये नकद, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर मिलेगा।

वहीं, तीसरी रैंक पाने वाले होनहार छात्र को भी 50,000 रुपये के साथ एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर से नवाजा जाएगा। जबकि, चौथी और पांचवे स्थान पर आने वाले छात्रों को 15-15 हजार रुपये और एक लैपटॉप देकर सम्मानित किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.