Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSEB Super 50: बीएसईबी सुपर-50 के लिए आवेदन आज से, कराई जाएगी JEE और NEET की तैयारी

    Updated: Wed, 30 Oct 2024 02:23 PM (IST)

    बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने इंजीनियरिंग (जेईई मेन) और मेडिकल (नीट यूजी) की तैयारी के लिए आवासीय कोचिंग की सुविधा शुरू की है। बीएसईबी सुपर-50 के लिए आवेदन 30 अक्टूबर से शुरू होकर 15 नवंबर तक चलेगा। 10वीं कक्षा के छात्र जो 11वीं में बिहार बोर्ड के स्कूलों में एडमिशन लेना चाहते हैं वे आवेदन कर सकते हैं। चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा।

    Hero Image
    बीएसईबी सुपर-50 के लिए आवेदन आज से, कराई जाएगी JEE और NEET की तैयारी

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने इंजीनियरिंग (जेईई मेन) तथा मेडिकल (नीट यूजी) की तैयारी के लिए आवासीय कोचिंग की सुविधा मुहैया करायेगा। इसके लिए बोर्ड ने बीएसईबी सुपर-50 बनाया है। सुपर-50 के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अक्तूबर से शुरू हो जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें बीएसईबी, सीबीएसई, आईसीएसई या अन्य बोर्ड के 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स जो 11वीं में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के प्लस टू विद्यालयों में एडमिशन लेने के लिए इच्छुक हों, वे आवेदन कर सकते हैं। सभी इच्छुक छात्र वेबसाइट https://coaching.biharboardonline.com/index पर जाकर आवासीय शिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    आवेदन के लिए शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन करने वाले छात्रों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा। आवासीय कोचिंग में प्रत्येक माह दो बार ओएमआर टेस्ट या ऑनलाइन टेस्ट लिया जाएगा। प्रतिदिन पढ़ाई के अलावा डाउट क्लास की व्यवस्था होगी। पटना के सरकारी स्कूल में प्लस टू में नामांकन की व्यवस्था की जाएगी। छात्रावास में लड़कियों व लड़कों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी।

    आवासीय शिक्षण के लिए कोटा, हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता इत्यादि प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में पूर्व में पढ़ाने वाले शिक्षकों द्वारा जेइइ मेन व नीट यूजी का विशेष शिक्षण दिया जायेगा। 2025 में एडमिशन लेने वाले छात्र 2027 के जेईई मेन व नीट में शामिल होंगे।

    राज्य के नौ प्रमंडलीय जिलों में गैर आवासीय कोचिंग की मिलेगी सुविधा

    बिहार बोर्ड की ओर से राज्य के नौ प्रमंडलीय जिलों पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णियां, भागलपुर, गया एवं मुंगेर में भी जेइइ मेन तथा नीट यूजी की तैयारी करायी जीयेगी। यहां पर मुफ्त में कोचिंग की व्यवस्था होगी लेकिन प्रमंडलों में आवासीय सुविधा नहीं होगी। इसमें शामिल होने के लिए 30 अक्टूबर से 15 नवंबर तक आवेदन किए जाएंगे। इसके लिए किसी भी बोर्ड से 10वीं किया हो, लेकिन 2025 में 11वीं में बिहार बोर्ड में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

    गैर आवासीय कोचिंग में शामिल प्रत्येक विद्यार्थी को प्रति माह एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। छात्र अपने घर के पास रहते हुए अपने जिले के शिक्षण संस्थानों में स्थित समिति के क्षेत्रीय कार्यालय में जेइइ व नीट की तैयारी कर सकते हैं। तैयारी के लिए 50 लड़कों व 50 लड़कियों का चयन किया जाएगा। विद्यार्थी आवेदन करते समय अपनी सुविधानुसार नौ जिलों में से किसी एक का चयन कर सकते हैं।

    इन विद्यालयों में चयन के बाद होगी पढ़ाई

    • पटना : राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, लाल बहादुर शास्त्री नगर पटना
    • मुजफ्फरपुर : बीबी कालेजिएट मोतीझील
    • छपरा : विश्वेश्वरी सेमिनरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, म्यूनिसिपल चौक
    • दरभंगा : जिला स्कूल लहेरियासराय
    • सहरसा : जिला स्कूल समाहरणालय रोड
    • पूर्णिया : जिला स्कूल, भट्टा बाजार
    • भागलपुर : जगलाल उच्च विद्यालय
    • मुंगेर : जिला स्कूल छोटी केलावाड़ी
    • गया : हरिदास सेमिनरी प्लस टू स्कूल

    ये भी पढ़ें- JEE Mains 2025 Registration: जेईई मेंस एग्जाम के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, इन डेट्स में आयोजित होगी सत्र-1 की परीक्षा

    ये भी पढ़ें- Bihar Police Result 2024: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट जल्द जारी होने की उम्मीद, फिजिकल टेस्ट के लिए पात्रता यहां से करें चेक