Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board 12th Result 2018: बिहार बोर्ड का दावा- बेहतर रहा रिजल्ट

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jun 2018 11:15 PM (IST)

    बिहार बोर्ड बारहवीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसे आप बिहार बोर्ड की वेबसाइट के अलावा जोगरणजोश पर भी चेक कर सकते हैं..... ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bihar Board 12th Result 2018: बिहार बोर्ड का दावा- बेहतर रहा रिजल्ट

    पटना [जेएनएन]। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बुधवार को दोपहर बाद इंटर परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया। परीक्षा में कुल 52.95 फीसद विद्यार्थी सफल रहे। विज्ञान, वाणिज्य और कला तीनों संकाय में लड़कियां ही टॉपर रहीं। नीट की ऑल इंडिया टॉपर शिवहर जिले की कल्पना कुमारी ने विज्ञान संकाय में पांच सौ में 434 अंक लेकर शीर्ष स्थान हासिल किया है। पिछले साल इंटर में कुल 35 फीसद छात्र सफल हुए थे, इस बार पास होने के प्रतिशत में लगभग 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

     7.78 फीसद परीक्षार्थी ही प्रथम
    इंटर की परीक्षा में शामिल कुल 11 लाख 92 हजार 053 परीक्षार्थियों में से 6 लाख 31 हजार 241 सफल रहे। कुल परीक्षार्थियों में 7.78 फीसद परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 36.81 फीसद द्वितीय श्रेणी एवं 8.34 फीसद तृतीय श्रेणी से सफल हुए।  इस वर्ष 30.47 छात्र एवं 22.48 छात्राओं ने सफलता हासिल की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइंस में अभिनव दूसरे नंबर पर
    434 अंकों के साथ विज्ञान टॉपर कल्पना कुमारी रहीं। वे नीट की ऑल इंडिया टॉपर भी हैं। 421 अंकों के साथ अभिनव आदर्श दूसरे और 420 अंकों के साथ रुद्रेश राज वर्मा तीसरे स्थान पर रहे।

    वाणिज्य में निधि और कला में कुसुम नंबर वन
    वाणिज्य में 434 अंकों के साथ निधि सिन्हा टॉपर रहीं। 430 अंकों के साथ माला कुमारी दूसरे और 425 अंकों के साथ मो. निशात तीसरे स्थान पर रहे। कला में कुसुम कुमारी टॉपर रहीं। उन्हें 424 अंक मिले जबकि दूसरे स्थान पर रहीं प्रियांगी मेहता को  422 अंंक मिले हैं। 419 अंकों के साथ प्रज्ञा प्रंजाल तीसरे स्थान पर रहे।

    साइंस का रिजल्ट सबसे खराब
     इस वर्ष सबसे बेहतर रिजल्ट कॉमर्स का 91.32 फीसद रहा। वहीं कला में 61.32 फीसद छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की। सबसे खराब रिजल्ट विज्ञान का रहा। इसमें केवल 44.71 फीसद परीक्षार्थी ही सफल हुए। विज्ञान में इस वर्ष 6 लाख 91 हजार 534 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी।  कला में 4 लाख 48 हजार 934 एवं वाणिज्य में 50 हजार 787 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

    शिक्षा मंत्री और बोर्ड अध्यक्ष ने दी बधाई
    बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा और बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी करते हुए सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी। मौके पर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन, बोर्ड के सचिव अनूप कुमार सिन्हा समेत शिक्षा विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे।

    -समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं की बार कोडिंग कराई गई थी। उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी कि जो छात्र फेल हुए हैं, वह 13 जून से 20 तक के बीच स्क्रूटनी करा सकते हैं।
    -अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में निष्पक्ष और भ्रष्टाचार मुक्त परीक्षा ली गई थी और पहली बार 50 फीसदी ऑबजेक्टिव सवाल पूछे गए थे। इस बार प्रैक्टिकल में होम सेंटर को भी खत्म कर दिया गया था।

    -इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2018 के परीक्षाफल को समिति के वेबसाइट www.bsebssresult.com/bseb/biharboardonline.bihar.gov.in एवं biharboard.ac.in पर जारी किया गया है। बोर्ड की वेबसाइट के अलावा आप जागरणजोश की एजुकेशन वेबसाइट पर भी इसके परिणाम को देख सकते हैं।

     

    -रिजल्ट आप जागरण की एजुकेशन वेबसाइट जोगरणजोश पर इस तरह देख सकते हैं-

    ऐसे देखें अपना रिजल्ट

    12वीं का रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें...

    जागरण की वेबसाइट  bihar12.jagranjosh.com पर विजिट करें

    -रोल नंबर, नाम जैसी पूछी गई जानकारियां भरें।

     -सबमिट बटन पर क्लिक करें, रिजल्ट सामने होगा।

     -रिजल्ट को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं

    परीक्षाएं 6 फरवरी से 16 फरवरी 2018 तक चलीं थीं

    बिहार बोर्ड ने छह जून को इंटरमीडिएट (12th) आर्ट्स वोकेशनल, इंटरमीडिएट (12th) आर्ट्स, इंटरमीडिएट कॉमर्स और  इंटरमीडिएट (12th) साइंस के रिजल्ट जारी कर दिया। बिहार बोर्ड की 2018 की परीक्षाएं 6 फरवरी से 16 फरवरी 2018 तक चलीं थीं। जबकि इसके लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 11 जनवरी 2018 से 25 जनवरी 2018 तक चलीं थीं। 

    बता दें कि 12वीं की परीक्षा के लिए 1,384 केंद्र स्थापित किए गए थे। 2017 की बात करें तो रिजल्ट में बहुत गिरावट आई थी। इंटर साइंस के रिजल्ट में सिर्फ 30.11 फीसदी छात्र पास हो पाए थे आर्ट्स में 37.13 फीसदी और कॉमर्स में 73.76 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी।  

     बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस बार विद्यार्थियों को बेहतर अंक प्राप्त मिले हैं। कला, वाणिज्‍य तथा विज्ञान तीनों संकाय में रिजल्ट पिछले वर्ष की तुलना में काफी बेहतर रहा है।