Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board 12th Result 2021: पिछले साल से दो दिन लेट आए रिजल्‍ट, जानिए पांच साल से कब आ रहे नतीजे

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Fri, 26 Mar 2021 10:55 PM (IST)

    Bihar Board 12th Result 2021 बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्‍ट इस बार पिछले साल से दो दिन लेट है। हालांकि मार्च में इंटर का रिजल्‍ट जारी कर देने का सिलसिला टूटा नहीं है। जानिए बोर्ड ने बीते पांच सालों के दौरान कब-कब नतीजे घोषित किए हैं।

    Hero Image
    बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट रिजल्‍ट की प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

    पटना, बिहार ऑनलाइन डेस्‍क। Bihar Board 12th Result बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा (Intermediate Examination) में शामिल परीक्षार्थियों को आज रिजल्‍ट का बेसब्री से इंतजार था। एक ओर जहां सीबीएसई (CBSE) व आइसीएसई (ICSE) सहित कई राज्‍य बोर्ड परीक्षा तक नहीं ले पाए हैं, बिहार बोर्ड रिजल्‍ट तक दे चुका है। इस साल कुल 78.04 फीसद परीक्षार्थी पास हुए हैं। अपनी लेट-लतीफी के लिए बदनाम रहा यह बोर्ड बीते कुछ सालों के दौरान समय पर रिजल्‍ट देने का रिकार्ड बना रहा है। बीते साल भी बिहार बोर्ड का इंटरमीडिएट का रिजल्‍ट 24 मार्च को जारी हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा मंत्री ने जारी किया इंटर का रिजल्‍ट

    बीते साल 24 मार्च को रिजल्‍ट जारी होने के कारण इस साल भी 24 मार्च से ही रिजल्‍ट की उम्‍मीद की जा रही थी। बोर्ड ने इसके लिए सुनियोजित तरीके से युद्ध स्‍तर पर काम किया। सारी तैयारियों के बाद गुरुवार की शाम बोर्ड ने शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे रिजल्‍ट जारी करने की घोषणा कर दी। बिहार कोर्ड के पटना स्थित मुख्‍यालय में शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने रिजल्‍ट जारी किया।

    पहले लेट-लतीफी को लेकर बदनाम था बोर्ड

    बिहार बोर्ड कुछ साल पहले तक अपनी लेट-लतीफी के लिए बदनाम था। रिजल्‍ट मई-जून में जारी होने के कारण छात्र-छात्राओं को राज्‍य के सीबीएई व आइसीएसई पैटर्न के शिक्षण संस्‍थानों में प्रवेश में परेशानी होती थी। कारण यह कि तब तक इन केंद्रीय बाेर्डों के रिजल्‍ट के बाद अगली कक्षाओं में नामांकन की प्रक्रिया तक पूरी हो गई होती थी। बिहार बोर्ड के छात्र-छात्राओं को देश के अन्‍य राज्‍यों के बेहतर शिक्षण संस्‍थानों में प्रवेश का भी मौका कम ही मिलता था।

    तीन साल से मार्च में घोषित किए जा रहे नतीजे

    बोर्ड के अध्‍यक्ष आनंद किशोर (Bihar Board Chairman Anand Kishore) ने पदभार संभालने के बाद इस समस्‍या के निदान के लिए कदम उठाए। परीक्षाएं समय पर कराई जाने लगीं। इसके बाद रिजल्‍ट भी मार्च में दिए जाने लगे हैं। पिछले साल इंटरमीडिएट का रिजल्ट 24 मार्च को जारी हुआ था। इसके पहले साल 2019 में बोर्ड ने इंटरमीडिएट का रिजल्‍ट 30 मार्च को जारी या था। यह साल 2018 के छह जून तथा साल 2017 के 30 मई को जारी परिणाम को देखते हुए बड़ी उपलब्धि थी।

    comedy show banner
    comedy show banner