Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board 10th Result 2020: हिमांशु राज बने टॉपर, थर्ड टॉपर जूली को लड़कियों में पहला स्‍थान; पहले के टॉपर्स पर भी डालिए नजर

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Wed, 27 May 2020 08:54 AM (IST)

    Bihar Board 10th Result 2020 मैट्रिक का रिजल्‍ट जारी हो चुका है। रोहतास के हिमांशु टॉपर बने हैं। कुल 80.59 फीसद परीक्षार्थी उत्‍तीर्ण हुए हैं। इसके साथ पहले के टॉपर्स को भी जानिए।

    Bihar Board 10th Result 2020: हिमांशु राज बने टॉपर, थर्ड टॉपर जूली को लड़कियों में पहला स्‍थान; पहले के टॉपर्स पर भी डालिए नजर

    पटना, जेएनएन। Bihar Board 10th Result 2020: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि बिहार बोर्ड की 10वीं (मैट्रिक) की परीक्षा का रिजल्‍ट मंगलवार को जारी कर चुका है। बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्‍णनंदन प्रसाद वर्मा ने 12.30 बजे रिजल्‍ट जारी किया। रोहतास के जनता हाई स्‍कूल के हिमांशु राज ने 481 अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है। बीते तीन साल की बात करें तो उत्‍तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों का फीसद लगातार बढ़ता है। साथ ही अधिकांश टॉपर्स जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय से निकले थे। लेकिन इस साल सिमुलतला के केवल तीन परीक्षार्थी ही टॉप 10 में जगह बना सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल घटना तीन सालों से लगातार बढ़ता रिजल्‍ट फीसद

    बिहार बोर्ड के रिजल्‍ट फीसद पर नजर डालें तो इस साल यह 80.59 रहा। बीते साल से इस साल रिजल्‍ट फीसद हल्‍का घटा है। इसके पहले बीते तीन सालों तक इसमें लगातार बढ़ोतरी हुई। साल 2019 में 80.73 फीसद परीक्षार्थी उत्‍तीर्ण रहे थे तो साल 2018 में 68.89 फीसद।  इसके पहले साल 2017 में 50.12 फीसद परीक्षार्थी उत्‍तीर्ण हुए थे।

    राेहतास के हिमांशु बने टॉपर, जूली बनी गर्ल्‍स टॉपर

    इस साल रोहतास के जनता हाईस्‍कूल के हिमांशु राज 481 अंकों के साथ टॉपर बने हैं। समस्‍तीपुर के एसके हाईस्‍कूल के दुर्गेश कुमार सकेंड टॉपर हैं। उन्‍हें 480 अंक मिले हैं। थर्ड टॉपर तीन हैं। भोजपुर के श्री हरखेन कुमार जैन ज्ञान स्‍थली (आरा) के शुभम कुमार, औरंगाबाद के पटेल हाईस्‍कूल (दाउदनगर) के रणवीर तथा अरवल के बालिका हाईस्‍कूल की जूली कुमारी 478 अकों के साथ तीसरे स्‍थान पर रहे हैं। लड़कियों के वग में जूली कुमारी टॉपर बनी है।

    टॉप तीन में चार लड़के, एक लड़की

    टॉपर: हिमांशु राज

    सकेंड टॉपर: दुर्गेश कुमार

    थर्ड टॉपर: शुभम कुमार, राजवीर व जूली कुमारी

    बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2020 के टॉपर्स, एक नजर

    बीते पाच सालों के टॉपर, एक नजर

    इस साल के टॉप 10 में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के केवल तीन परीक्षार्थी हैं। हालांकि, इसके पहले बिहार बोर्ड के टॉपरों में सिमुलतला आवासीय विद्यालय का जादू छाया रहा था।

    2015: सिमुलतला के कुणाल जिज्ञासु व नीरज रंजन ने 487 अंकों (97.4 फीसद) के साथ अव्‍वल आए थे। सिमुलतला के 19 परीक्षार्थियों को 96 फीसद अंक मिले थे, जो बिहार बोर्ड का अब तक का रिकार्ड है।

    2016: सिमुलतला की बबीता कुमारी व त्रिष्‍या तन्‍वी ने 96.6 फीसद अंकों के साथ टॉप किया था।

    2017: सेकेंड टॉपर भाव्‍या (92.8 फीसद) एवं थर्ड टॉपर हर्षिता (92.4 फीसद) सिमुलतला के थे। इस साल के टॉपर प्रेम कुमार सिंह लखीयराय के थे।

    2018: सिमुलतला की प्रेरणा राज ने 91 फीसद अंकों के साथ टॉप किया था। सेंकेंड टॉपर प्रज्ञा व शिखा तथा थर्ड टॉपर अनुप्रिया भी सिमुलतला की थीं।

    2019: सिमुलतला के सावन राज भारती 97.2 फीसद अंकों के साथ टॉपर बने थे। सेकेंड टॉपर रौनित राज (96.6 फीसद) व थर्ड टॉपर प्रियांशु राज (96.2 फीसद) भी इसी स्‍कूल के थे।

    जानिए, बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर कैसे देखें रिजल्‍ट

    1. बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या biharboard.online पर जाएं।

    2. रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।

    3. क्रमांक और जन्मतिथि समेत अपेक्षित जानकारियां दर्ज करें।

    4. स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा।