Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: मुंगेर किले का बदला जाए नाम, बीजेपी सांसद ने केंद्र और राज्य सरकार से की मांग

    Updated: Sat, 24 May 2025 11:07 PM (IST)

    भाजपा सांसद डॉ. भीम सिंह ने बिहार और केंद्र सरकार से मुंगेर किले का नाम सम्राट जरासंध किला करने की मांग की है। मुंगेर से आए नागरिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें इस किले के जरासंध द्वारा निर्मित होने के प्रमाण दिखाए। सांसद ने सरकार से पर्यटन मानचित्रों सहित सभी सरकारी दस्तावेजों में नाम बदलने का आग्रह किया क्योंकि यह मगध के गौरवशाली इतिहास से जुड़ा है।

    Hero Image
    मुंगेर किले का नाम बदले जाने की डॉ. भीम सिंह ने की मांग। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। भाजपा उपाध्यक्ष एवं सांसद डा. भीम सिंह ने राज्य और केंद्र सरकार से मांग की है कि मुंगेर किले का नामकरण सम्राट जरासंध किला के रूप में किया जाए।

    सांसद से मुंगेर से आए नागरिकों के प्रतिनिधिमंडल ने पटना में मुलाकात कर मुंगेर किला के मूलतः मगध सम्राट जरासंध द्वारा निर्मित होने से संबंधित कई प्रमाण एवं दास्तवेज दिखाकर में किला का नाम सम्राट जरासंध कराने में सहयोग की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद ने कहा कि वे शिष्टमण्डल की बातों से सहमत हैं और सरकार से मांग करते हैं कि इस संदर्भ में यथोचित कदम उठाते हुए किला की पहचान सम्राट जरासंध किला के रूप में करायी जाए।

    इसके लिए सारे सरकारी दस्तावेजों, खासकर पर्यटन मैप में इसका उल्लेख सम्राट जरासंध किला के रूप में किया जाए।

    उन्होंने ने कहा कि यह मुद्दा प्राचीन मगध के गौरवशाली इतिहास के साथ साथ चन्द्रवंशी समुदाय के गौरव से भी जुड़ा हुआ है। अतः इसके लिए वे सदन से बाहर और सदन के अंदर भी नाम परिवर्तन के लेकर हर संभव प्रयास करेंगे।