Bihar Politics: बिहार बीजेपी चीफ दिलीप जायसवाल के बॉडीगार्ड ने किया सुसाइड, खुद को मारी गोली
बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के सरकारी अंगरक्षक आशुतोष कुमार मिश्रा ने स्वयं को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। आशुतोष सीआरपीएफ जवान थे। सचिवाल ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Political News Today: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री दिलीप जायसवाल के सरकारी आवास में हाउस गार्ड ने मंगलवार की सुबह साढ़े दस बजे गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
मृतक की पहचान गया जिले के टेकारी थानांतर्गत लाव गांव निवासी आशुतोष मिश्रा (45) के रूप में हुई है। वे सीआरपीएफ के जवान थे। पूर्व मंत्री का सरकारी आवास सचिवालय थाना क्षेत्र में एमएलसी हाउस नंबर 21 है।
एफएसएल की टीम ने सबूत एकत्र किए
सूचना मिलते ही सचिवालय एसडीपीओ डा. अनु कुमारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचीं। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। जवान की पिस्टल और कारतूस जब्त कर ली गई है। एसडीपीओ ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला खुदकुशी का प्रतीत होता है। स्वजन का बयान लिया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए आइजीआइएमएस भेज दिया गया।
इसके बाद शव स्वजन को सौंपा गया। वे पत्नी और बेटे के साथ गोला रोड में किराये पर रहते थे। उनके पिता करीब छह महीने से गंभीर रूप से बीमार हैं।
पत्नी का आया बयान
आशुतोष की पत्नी सोनी कुमारी का कहना है कि पति की सेहत खराब थी। बावजूद उन्हें काम पर बुलाया गया। आशुतोष के मौसेरे भाई अभय ने बताया कि पारिवारिक तनाव था।
लेकिन, वे किस बात से परेशान थे, यह किसी को नहीं पता। वहीं, साथ काम करने वाले जवानों ने बताया कि सोमवार की रात आशुतोष के व्यवहार से ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा था कि वे किसी तनाव में थे। उनका व्यवहार सामान्य था। घटना के समय मौजूद नहीं थे पूर्व मंत्री बताया जाता है कि घटना के वक्त पूर्व मंत्री आवास पर मौजूद नहीं थे।
अचानक फायरिंग की आवाज से अफरातफरी मच गई
अचानक फायरिंग की आवाज से अफरातफरी मच गई। सवा नौ बजे से खाना बनाया जा रहा था। दूसरे जवान फायरिंग की आवाज सुनकर उन्हें खोजते हुए हाउस गार्ड के कमरे में जाकर देखा तो आशुतोष खून से लथपथ फर्श पर पड़े थे। उनकी कनपटी में गोली लगी थी। पिस्टल भी वहीं पड़ी मिली। सूत्रों के अनुसार, आखिरी बार आशुतोष ने पत्नी से फोन पर बात की थी।
माना जा रहा है कि इस बीच दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और आवेश में आकर आशुतोष ने खुदकुशी कर ली। दारोगा रामानुज ने बताया कि आशुतोष की पत्नी की स्थिति अभी बात करने लायक नहीं है। हालात सामान्य होने पर उनका बयान लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।