Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'स्कूलों में छुट्टियों का हिंदू विरोधी आदेश वापस ले सरकार', BJP का नीतीश-तेजस्वी पर तीखा हमला; दे दी चेतावनी

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Tue, 28 Nov 2023 09:35 PM (IST)

    पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि चाहे रामनवमी-जन्माष्टमी हो या रक्षाबंधन हिंदुओं के पर्व-त्योहार से जुड़ी छुट्टियां को रद्द कर दिया गया है। दीपावली छठ दुर्गा पूजा की छुट्टियों में भी बड़े पैमाने पर कटौती की गई है। सरकार ने तुष्टीकरण के तहत ऐसा निर्णय किया है। मुस्लिम समुदाय के पर्व-त्योहार पर छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है।

    Hero Image
    'स्कूलों में छुट्टियों का हिंदू विरोधी आदेश वापस ले सरकार', BJP का नीतीश-तेजस्वी पर तीखा हमला

    राज्य ब्यूरो, पटना। विद्यालयों में छुट्टियों की नई व्यवस्था को भाजपा ने नीतीश सरकार का तुगलकी फरमान करार दिया है। पार्टी के अनुसार, यह निर्णय सनातन धर्मावलंबियों पर आघात है। सरकार की इस हिंदू विरोधी मानसिकता का प्रतिकार करने के लिए बिहार की जनता सड़क भी उतर सकती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का यह सोचा-समझा षड्यंत्र है, जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। सरकार को यह आदेश वापस लेना होगा, वरना जनता उसे उखाड़ फेंकेगी। इससे पहले भी सरकार तुष्टीकरण वाले निर्णय लेती रही है और विरोध होने आदेश को वापस भी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सम्राट बोले, सरकार का फरमान तुगलकी

    पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि चाहे रामनवमी-जन्माष्टमी हो या रक्षाबंधन, हिंदुओं के पर्व-त्योहार से जुड़ी छुट्टियां को रद्द कर दिया गया है। दीपावली, छठ, दुर्गा पूजा की छुट्टियों में भी बड़े पैमाने पर कटौती की गई है। सरकार ने तुष्टीकरण के तहत ऐसा निर्णय किया है। मुस्लिम समुदाय के पर्व-त्योहार पर छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है।

    उर्दू स्कूलों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यह सेक्युलर राज्य है। पूरे राज्य में एक दिन छुट्टी होती है, तो वहां क्यों अलग तरह की छुट्टियां होंगी। यह तुगलकी फरमान है, इसको कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा।

    तारकिशोर बोले, यह आदेश सनातन विरोधी

    पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि महागठबंधन सरकार ने पुनः हिंदुओं की छुट्टी (विशेष रूप से शिवरात्रि, रामनवमी, जन्माष्टमी एवं गुरु नानक जयंती) को रद्द कर सनातन विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है। यह सरकार वोट की राजनीति के लिए लगातार सनातन धर्म का अपमान कर रही है, जिसे सनातन धर्मी अब बर्दाश्त नहीं करेंगे। शिक्षा विभाग के इस निर्णय को सरकार तुरंत वापस ले, अन्यथा भाजपा इस तरह के तुष्टीकरण के कदम का विरोध करेगी।

    सुशील बोले, सफल नहीं होगी नीतीश की मंशा

    राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि संसदीय चुनाव को निकट देख महागठबंधन सरकार ने हिंदू पर्व-त्योहारों की छुट्टियां काट कर मुस्लिम त्योहारों पर छुट्टियां बढ़ाई है। हिंदुओं को जातियों में बांटकर व तुष्टीकरण के सहारे चुनाव जीतने की नीतीश की मंशा सफल होने वाली नहीं। उर्दू स्कूलों और मुस्लिम-बहुल इलाकों में शुक्रवार की साप्ताहिक छुट्टी तय कर सरकार ने धर्मनिरपेक्षता की धज्जियां उड़ा दी।

    ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: 'हमें अपनों ने ही धोखा दिया', लोजपा के स्थापना दिवस पर छलका चिराग पासवान का दर्द; नीतीश पर भी साधा निशाना

    ये भी पढ़ें- JDU अध्यक्ष ललन सिंह पहुंचे रांची, CM नीतीश के कार्यक्रम को लेकर बनाएंगे रणनीति; हेमंत सोरेन से हो सकती है मुलाकात