Bihar: PM पर ललन सिंह के वार पर BJP का पलटवार, कहा- भाजपा को मजबूत करेगा बयान बहादुर JDU अध्यक्ष का प्रलाप
बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा ने ललन सिंह पर पलटवार किया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जनता का विश्वास समाप्त होने लगता है तो सरकार में शामिल नेता अनाप-शनाप बयान देते हैं। जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह इन दिनों बयान बहादुर हो गए हैं। उन्हें यह भी समझ में नहीं आता कि वे क्या कह रहे हैं और किसके बारे में कह रहे हैं।

राज्य ब्यूरो, पटना: बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा ने ललन सिंह पर पलटवार किया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने सोमवार को कहा जनता का विश्वास समाप्त होने लगता है, तो सरकार में शामिल नेता अनाप-शनाप और बेबुनियाद बयान देते हैं।
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह इन दिनों बयान बहादुर हो गए हैं। उन्हें यह भी समझ में नहीं आता कि वह क्या कह रहे हैं? किसके बारे में कह रहे हैं?
उन्होंने आगे कहा कि इन दिनों जदयू केंद्र में विपक्ष की भूमिका में है, लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष विरोध के नाम पर कुछ भी अनर्गल प्रलाप करें। ललन सिंह जितना अनर्गल प्रलाप करेंगे, भाजपा और नरेन्द्र मोदी उतने ही मजबूत होंगे।
संविधान के मुताबिक चल रहा देश
ललन सिंह को नीतीश का आशीर्वाद
जंगलराज का विरोध कर सत्ता में आए और अब...
अपना ज्ञान दुरुस्त करे जदयू
ललन सिंह ने पीएम मोदी पर बोला था हमला
बता दें कि उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन बनने से पीएम को हताशा है वह पूरी तरह से घबरा गए हैं। बता दें कि इससे पहले ललन सिंह ने कहा था कि अगर पीएम मोदी 2024 का चुनाव जीत जाते हैं, तो वह संविधान को बदल देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।