बिहार बीजेपी के मंत्री ने महाराष्ट्र और दिल्ली सरकार को दी नसीहत, कहा- आंकड़ाें के आधार पर बिहार से तुलना करें
पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने दिल्ली और महाराष्ट्र सरकार को नसीहत की घुट्टी पिलाई है। जब देश कोविड से जूझ रहा है तो राजनीति से बाज आने की सलाह दी है। पूछा है कि कोविड से एक तिहाई मौत महाराष्ट्र में फिर भी पीएम मोदी टारगेट क्यों

पटना, राज्य ब्यूरो। बिहार के बीजेपी नेता और पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी (Bihar Panchayati Raj Minister Samrat Chaudhary) ने दिल्ली और महाराष्ट्र सरकार (Delhi and Maharastra government) को नसीहत की घुट्टी पिलाई है। उन्होंने दोनों राज्यों की सरकार से आंकड़ों के साथ बात करने को कहा है। कहा है कि देश कोविड-19 से जूझ रहा है। यह एक ऐसी बीमारी है जो पूर्व से नहीं थी, जिसके लक्षण हर दौर में अलग सामने आ रहे हैं। इस बीच देश और प्रदेश की सरकारें अपने उपलब्ध संसाधनों के आधार पर इस बीमारी से जिंदगी बचाने की कोशिश में जी-जान से जुटी है। लेकिन बड़ा अफसोस तब होता है जब कुछ अपनी विचारधारा से भटके हुए नेता राष्ट्रीय आपदा के समय भी राजनीति से बाज नहीं आते हैं।
एक तिहाई मौत महाराष्ट्र में, मगर टारगेट पीएम मोदी
कोरोना वायरस संक्रमण (Covid infection) से देश में अभी तक कुल तीन लाख से ज्यादा मौत हुई है जिसमे लगभग एक तिहाई 91, 341 मौत सिर्फ महाराष्ट्र में हुई है। ध्यान देने वाली बात है की महाराष्ट्र में शिव सेना (Shiv Sena), कांग्रेस (Congress) व एनसीपी (NCP) महाअघारी की सरकार है। ना तो वहां चुनाव (Election) हुए न ही वहा कुंभ (Kumbh) था और न ही भाजपा सरकार (BJP Government) । बड़ा यक्ष प्रश्न है की आखिर इन सब बातो के बावजूद विपक्षियों का टारगेट सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) क्यूं हैं।
बिहार की आबादी उतनी ही मौतें कम
बिहार और महाराष्ट्र की आबादी लगभग बराबर होने के बावजूद बिहार में कुल मौत 4845 है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) अपने इंटरनेशनल मोहल्ला क्लिनिक (International Mohallah Clinic) की चर्चा करते नहीं थकते हैं। दिल्ली की आबादी दो करोड़ से भी कम है और मौत हो गई 23695 यानि की बिहार से 6 गुणा ज्यादा। जबकि दिल्ली की आबादी बिहार की आबादी का 16 फीसद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।