Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा लीगल सेल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश, सांसद पप्पू यादव के साथ 5 नेताओं को भेजा नोटिस

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 08:10 PM (IST)

    भाजपा ने नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा पर विपक्ष के आरोपों को निराधार बताया है। पार्टी ने कहा कि विपक्ष के आरोप भ्रामक और राजनीतिक रूप से प्रेरित हैं। भाजपा लीगल सेल ने कहा कि कोर्ट का फैसला आने के बाद भी विपक्ष झूठ बोल रहा है। कांग्रेस नेत्री के बयान को कोर्ट की अवमानना बताया गया है। पप्पू यादव समेत कई नेताओं को मानहानि का नोटिस भेजा गया है।

    Hero Image
    भाजपा लीगल सेल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश, सांसद पप्पू यादव के साथ पांच नेताओं को भेजा नोटिस

    राज्य ब्यूरो, पटना। नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा पर विपक्ष के द्वारा लगाए गए आरोपों को भाजपा ने निराधार बताया है। साफ किया कि विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे सभी आरोप भ्रामक और राजनीति से प्रेरित हैं। बिहार भाजपा लीगल सेल ने सोमवार को पार्टी प्रदेश मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर क्रमवार तरीके से विपक्ष के आरोपों को गैर जिम्मेदाराना निराधार बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत सरकार के सीनियर काउंसिल एवं हाईकोर्ट के अधिवक्ता नरेश दीक्षित ने कहा कि विपक्ष मंत्री जीवेश मिश्रा को लेकर झूठ और मनगढ़ंत बातें तब कर रही है, जब कोर्ट द्वारा न्याय निर्णय आ चुका है।

    उन्होंने बताया कि जीवेश मिश्रा न किसी दवा बनाने वाली कंपनी के मालिक हैं, न निदेशक हैं और न ही पार्टनर हैं। जब वे कुछ हैं ही नहीं, तो नकली दवा की बात कहां आती है? उन्होंने इसे लेकर विपक्ष को चुनौती भी दी।

    कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के बयानों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि जब कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई की है और इस मामले को जेल जाने लायक नहीं समझा, तो कांग्रेस की नेत्री का बयान पूरी तरह से कोर्ट की अवमानना है।

    भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश एकबाल ने पत्रकारों को बताया कि ऐसे बयान देने वाले पप्पू यादव, रोहिणी आचार्या, ऋषि मिश्रा, मशकूर अहमद उस्मानी एवं बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम को मानहानि का नोटिस भेजा गया है। 15 दिनों के अंदर ये लोग सार्वजनिक रूप से माफी मांगे, अन्यथा विधि सम्मत आगे कदम उठाएंगे।

    भाजपा लीगल सेल के प्रदेश संयोजक विंध्याचल राय ने विपक्ष को सचेत करते हुए कहा कि भविष्य में अगर विपक्ष भाजपा के किसी भी नेता पर बेबुनियाद या आधारहीन आरोप लगाती है तो भाजपा का लीगल सेल नोटिस भेजने और विधि सम्मत कदम उठाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner