राज्य ब्यूरो, पटना: लोकसभा चुनाव तैयारियों को लेकर शुक्रवार देर रात बिहार भाजपा कोर ग्रुप की बैठक संपन्न हुई। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य रूप से संगठनात्मक कार्यक्रम और गतिविधियों की समीक्षा हुई।
इस दौरान बिहार प्रभारी सह राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने लोकसभा क्षेत्र प्रवास कार्यक्रम को लेकर संतोष जताया। बलिदानियों के सम्मान में शुरू अपना देश-अपनी माटी कार्यक्रम के साथ अब तक की चुनावी तैयारियों की समीक्षा की गई।
बैठक में हरि सहनी को लेकर हुई चर्चा
इस दौरान अभी तक बलिदानियों के स्वजनों के बीच सकारात्मक संदेश गया है। हरि सहनी को विधान परिषद में प्रतिपक्ष का नेता बनाए जाने को लेकर भी चर्चा हुई। कोर ग्रुप सदस्यों ने बिहार प्रभारी को बताया कि पहल का बहुत ही सकरात्मक परिणाम रहा है।
खासकर निषाद समाज के बीच खुशी की लहर है। सांसद, विधायक और विधान पार्षदों को लोकसभा क्षेत्रों में दी गई जिम्मेदारी की कसौटी पर खरे उतरने की ओर तावड़े ने ध्यान आकृष्ट किया।
वहीं, अभी तक अनुषांगिक संगठनों का अभी तक नए सिरे से पुनर्गठन नहीं होने की ओर भी कोर ग्रुप सदस्यों ने अध्यक्ष और बिहार प्रभारी का ध्यान आकृष्ट कराया।
बैठक में मुख्य रूप से राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी, पूर्व मंत्री मंगल पांडेय, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया और विधानमंडल दल के नेता विजय सिन्हा उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।