Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: इस महीने गया या पूर्णिया आ सकते हैं पीएम मोदी, बिहार चुनाव को सफल बनाने की तैयारी में जुटी बीजेपी

    By Raman Shukla Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 02 Aug 2025 10:33 AM (IST)

    पटना में भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। सीतामढ़ी के पुनौराधाम में जानकी मंदिर का शिलान्यास और प्रधानमंत्री मोदी के संभावित बिहार दौरे पर चर्चा हुई। बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की नियुक्ति और मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर भी ध्यान केंद्रित किया गया। अमित शाह के पुनौराधाम दौरे को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई।

    Hero Image
    पटना में भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार भाजपा की लघु कोर ग्रुप की शुक्रवार देर शाम हुई बैठक में सीतामढ़ी के पुनौराधाम में जानकी मंदिर के शिलान्यास, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी बिहार दौरे और मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री इसी महीने गया या पूर्णिया आ सकते हैं। इस साल प्रधानमंत्री का यह छठा बिहार दौरा होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में सभी बूथों पर बूथ लेवल एजेंट-2 (बीएलए) का मनोनयन सुनिश्चित करने और विधानसभा चुनाव प्रचार की रणनीति बनाने पर चर्चा हुई। बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण के लाभ और कांग्रेस द्वारा भगवा आतंकवाद के नाम पर फैलाए जा रहे झूठ को उजागर करने पर विशेष जोर दिया गया।

    प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में आठ अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुनौराधाम दौरे को ऐतिहासिक बनाने पर विशेष मंथन किया गया। शिलान्यास समारोह में बिहार के सभी प्रमुख संतों, महंतों और आध्यात्मिक धर्मगुरुओं को बुलाने की जिम्मेदारी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सौंपने की रणनीति बनाई गई।

    साथ ही, 14 अगस्त तक हर घर तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए युवा मोर्चा को ज़िम्मेदारी सौंपने पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा, एनडीए के विधानसभावार सम्मेलन को सफल बनाने पर भी नेताओं ने चर्चा की।

    बैठक में बिहार के सह-प्रभारी दीपक प्रकाश, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, नित्यानंद राय और गिरिराज सिंह शामिल हुए।